बिग बॉस में प्रीति-पिंकी ने मारी एंट्री, अब घर का बदलेगा माहौल
शुक्रवार के एपिसोड में पवित्रा अब राहुल वैद्या से भिड़ने वाली हैं। निक्की कैप्टन नहीं बन पाई जिसके कारण वो रो रही हैं। लेकिन इन सब टेंशन के बीच बिग बॉस 14 में शुक्रवार रात दो नए मेहमानों की एंट्री भी होने वाली है।;
बिग बॉस के घर में इन दिनों तनाव का माहौल देखने को मिल रहा हैं। पहले तूफानी सीनियर ने घर को अलविदा केह दिया, पवित्रा पूनिया और ऐजाज खान रेड ज़ोन में आ गए। बीते एपिसोड में कैप्टन बनने के लिए सभी के बीच घमासान हुआ। जिसमें निशांत सिंह मलकानी घर के पहले कैप्टन बने।
दो नए मेहमानों की एंट्री
अब शुक्रवार के एपिसोड में पवित्रा अब राहुल वैद्या से भिड़ने वाली हैं। निक्की कैप्टन नहीं बन पाई जिसके कारण वो रो रही हैं। लेकिन इन सब टेंशन के बीच बिग बॉस 14 में शुक्रवार रात दो नए मेहमानों की एंट्री भी होने वाली है। सिंगर बहनें प्रीति और पिंकी 'बिग बॉस' के घर में अपने जादू से अब माहौल बदलने आ रही हैं।
नए प्रोमो में डांस
सोशल मीडिया पर शुक्रवार के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवाले सारी टेंशन, लड़ाई झगड़े भूल नवरात्रि के रंग में रंगे हुए नजर आएंगे। बॉलिवुड की मशहूर सिंगर प्रीति और पिंकी मेहमान के तौर पर घर में एंट्री लेंगी। इस दौरान घर वालों के साथ नवरात्रि के गीतों पर जमकर डांस और डांडिया का माहौल सजने वाला है।
ये भी पढ़ें…आतंकी हमले से कांपा देश: फिर सेना के 20 जवान शहीद, डरे-सहमों के घरों में मातम
प्रीति-पिंकी
प्रीति-पिंकी दोनों बहने हैं। जिन्होंने पहली बार 'पिया पिया' सॉन्ग से एक अलग ही लेवल सेट कर दिया था। जिस गाने को आज तक लोग उतना ही पसंद करते हैं। वही सलमान खान की फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' के लिए भी उन्होंने यह गाना गाया था।
ये भी पढ़ें…बमबारी से गूँजा देश: भयानक हमले से थर्राई सेना, हर तरफ मौत का तांडव
अभिनव पर पवित्रा का क्रश
तो शुक्रवार को बिग बॉस के घर में फुल एंटरटेनमेंट का माहौल होने वाला है। जिसमें लड़ाई के साथ डांस भी होगा। लेकिन इसी बीच पवित्रा पूनिया और राहुल वैद्या में खूब लड़ाई भी देखने को मिलेगी। बता दें, कि पवित्रा, राहुल की उस बात पर भड़क गई हैं, जिसमें राहुल ने बुधवार और गुरुवार को कहा था कि अभिनव पर पवित्रा का क्रश है। पवित्रा का कहना है कि राहुल ने उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाया है। वह राहुल को नीच आदमी तक कह देती हैं। जबकि राहुल का कहना है कि उन्होंने जो सुना, वही कहा है।
ये भी पढ़ें… भारी बारिश का अलर्ट: अचानक बदलेगा मौसम, इन राज्यों में ताबड़तोड़ गिरेगा पानी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।