Sumbul Touqeer Father: दोबारा शादी करने जा रहें सुम्बुल तौकीर खान के पिता, सुन हैरान हुए नेटीजेंस

Sumbul Touqeer Father: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा सुंबुल तौकीर खान के पिता को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ;

Update:2023-06-09 11:20 IST
Sumbul Touqeer Father (Photo- Social Media)

Sumbul Touqeer Father: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा सुंबुल तौकीर खान के पिता को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। जी हां!! खबर आ रही है बिग बॉस फेम सुम्बुल तौकीर खान के पिता तौकीर खान दोबारा शादी कर रहें हैं।

दोबारा शादी कर रहें सुम्बुल के पिता

टेलीविजन अदाकारा सुम्बुल तौकीर खान किसी न किसी कारणवश चर्चा में बनीं रहती हैं, वैसे तो इन दिनों वह फहमान संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं थीं, लेकिन अब आज उनसे जुड़ी जो खबर सामने आई है, उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल सुम्बुल तौकीर खान के पिता दोबारा शादी करने जा रहें हैं।

जानें कब है शादी

तौकीर खान अगले हफ्ते शादी करने वालें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी छोटी बेटी सानिया ने ही अपने पिता को दूसरी शादी के लिए मनाया है। वहीं तौकीर खान की होनी वाली पत्नी का नाम निलोफर है, उनका भी डाइवोर्स हो चुका है और उनकी एक बेटी भी है।

तौकीर खान का हो चुका है तलाक

बताते चलें कि एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान के पिता का बहुत साल पहले ही तलाक हो चुका था, जब एक्ट्रेस 6 साल की थीं, तभी उनके पिता और मां अलग हो गए थे। 6 साल की उम्र से ही उनके पिता ने दोनों बेटियों को बड़ा किया, और इस काबिल बनाया कि वह देशभर में नाम कमा रहीं हैं। सुम्बुल अधिकतर ही इस बात का जिक्र कर चुकीं हैं, बिग बॉस की जर्नी के दौरान भी उन्होंने इसका खुलासा किया था, कि किस तरह उनके पिता ने दोनों बहनों को मां और पिता दोनों का प्यार दिया।

बेहद खुश हैं सुम्बुल

सुम्बुल तौकीर खान के पिता भी काफी फेमस हो चुके हैं, बेटी सुम्बुल की बिग बॉस की जर्नी के दौरान वह सोशल पर चर्चा का विषय बने हुए थे। वहीं अब जैसा कि तौकीर खान दोबारा शादी कर रहें हैं तो सुम्बुल बेहद खुश हैं, वह अपनी नई मां और छोटी बहन के घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं।

Tags:    

Similar News