Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 के नए टाइम गॉड को मिला स्पेशल पावर एलिमिनेशन पर पड़ेगा असर

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड बना ये कंटेस्टेंट होने वाला है घर के समीकरण में पूरा फेरबदल, पढ़े पूरी खबर

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-18 07:15 IST

Bigg Boss 18 New Time God This Week

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में टाइम गॉड टास्क का आयोजन किया गया है। जिसमें कंटेस्टेंट को दो भागों में डिवाइड किया गया है। टीम ए और टीम बी में अविनाश मिश्रा जो कि पिछले हफ्ते Bigg Boss 18 के टाइम गॉड चुने गए थे। उनका कार्यकाल इस हफ्ते खत्म होने वाला है। और उनको टीम ए और टीम बी में से किसी एक टीम की पेंटिंग चुनकर ये बताना था कि कौन-सी टीम के कंटेस्टेंट टाइम गॉड के लिए दावेदार होंगे। चलिए जानते हैं बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड कौन बना है। 

बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड कौन बना है (Bigg Boss 18 New Time God This Week)-

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) कल के एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे घर के सदस्यों ने बिग बॉस द्वारा टाइम गॉड बनने के लिए दिए टॉस्क में जमकर मस्ती की है और इसके साथ ही साथ नोकझोक भी देखने को मिला है। जिसमें टीम ए में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना,ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी, चुम दरांग, श्रुतिका और शिल्पा शिरोडकर थी। तो वहीं टीम बी में ईडन रोज, सारा आरफिन रजत दलाल, यामिनी मल्होत्रा, चाहत पांडे और कशिश कपूर थी। 

जहाँ टॉस्क के दौरान दोनों टीमों ने एक-दूसरे की पेंटिग खराब करने और बचाने की कोशिश की है। तो वहीं घर में जमकर कलर का प्रयोग करते हुए होली भी खेली है। तो वहीं अविनाश मिश्रा ने टीम ए के सदस्यों को चुना है। जिसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोड़कर, श्रुतिका अर्जुन और दिग्विजय सिंह राठी शामिल हैं। टीम एक के सदस्यों को एक नया टॉस्क दिया गया है। जिसके अनुसार घर के नए टाइम गॉड का सेलेक्शन किया गया है। प्रतियोगियों को अपने पसंदीदा प्रतियोगियों के लिए गोदाम से फल चुराने थे, जबकि रजत दलाल सख्त सुरक्षा गार्ड की भूमिका निभा रहे थे। प्रतियोगियों को फलों से अपनी टोकरियाँ भरनी थीं.जिसको जीता है श्रुतिका अर्जुन ने और बन गई हैं Bigg Boss 18 की टाइम गॉड

नए टाइम गॉड के बनते ही घर के समीकरण में बदलाव आने वाला है। बिग बॉस ने घोषणा की है कि नए टाइम गॉड को अगले 2 हफ्तों तक एलिमिनेशन से छूट मिलेगी.

Tags:    

Similar News