Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी न मिलने पर बौखलाए Ranvir Shorey

Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey: बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी न मिलने पर रणवीर शौरी बेहद गुस्से में हैं, जो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है, आइए आपको रणवीर का वीडियो दिखाते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-08-03 13:14 IST

Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey (Photo- Social Media)

Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey: बिग बॉस सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो माना जाता है, क्योंकि यह एक ऐसा शो होता है, जो लड़ाई झगडे से भरपूर होता है। बिग बॉस का ओटीटी वर्जन भी पिछले तीन सालों से आ रहा है, इस बार "बिग बॉस ओटीटी" का तीसरा सीजन आया, जिसका फिनाले 2 अगस्त हो हुआ। बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले बेहद खास अंदाज में हुआ और शो के होस्ट अनिल कपूर ने सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर घोषित किया। बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा जाने माने अभिनेता रणवीर शौरी भी बने थे, लेकिन वह दूसरे रनर अप बनें। बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी न मिलने पर रणवीर शौरी बेहद गुस्से में हैं, जो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है, आइए आपको रणवीर का वीडियो दिखाते हैं।

सना मकबूल से बुरी तरह चिढ़े हुए हैं रणवीर शौरी

रणवीर शौरी बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनना चाहते थे, जीत के इतने करीब आ कर वे घर से बाहर हुए हैं, ऐसे में उन्हें बहुत बुरा लग रहा है। रणवीर शौरी को और भी बुरा इसलिए लग रहा है, क्योंकि घर में उनकी जिससे दुश्मनी थी, वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनीं हुईं हैं, जी हां! सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनीं, इस वजह से रणवीर शौरी बेहद गुस्से में हैं, सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें उनके चेहरे पर गुस्सा और निराशा साफ देखा जा सकता है।

रणवीर शौरी खास तौर पर सना मकबूल और भड़के हुए हैं, एक वीडियो में सना संग दोस्ती रखने के बारे में बात करते हुए कह रहें हैं, "मेरा सना से कोई रिश्ता नहीं है, वो मुझे इस शो में एक को-कंटेस्टेंट के रूप में मिली हैं, शो खत्म हो गया, रात गई बात गई।"

सना मकबूल को विनर नहीं मानते रणवीर शौरी

रणवीर शौरी ने बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल के बारे में भी अपना ओपिनियन साझा किया। रणवीर शौरी ने कहा, "बिग बॉस का और जनता की जो वोटिंग हुई है, उसे मैं सराखों पर मानता हूं , हालांकि उनसे ज्यादा भी डिजर्विंग लोग घर में थे, मैं था अरमान था और भी लोग थे।

Tags:    

Similar News