कंगना का ऑफिस तोड़ना सही या गलत, आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला
बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत हाल ही में अपने भाई के शादी में बिजी नज़र आ रही थी। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वही दूसरी तरफ बोम्बे हाई कोर्ट शुक्रवार सुबह 11 बजे एक्ट्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ मामले में फैसला सुनाएगा।;
बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत हाल ही में अपने भाई के शादी में बिजी नज़र आ रही थी। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। वही दूसरी तरफ बोम्बे हाई कोर्ट शुक्रवार सुबह 11 बजे एक्ट्रेस के ऑफिस में तोड़फोड़ मामले में फैसला सुनाएगा।
मुंबई ऑफिस में हई थी तोड़फोड़
दरअसल, फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने मुंबई वाले ऑफिस में हुई BMC द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था। सभी पक्षों की दलीले सुनने के बाद हाई कोर्ट ने 5 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
BMC की कार्रवाई पर रोक
बता दें, कि 9 सितंबर को BMC ने अवैध तरीके से कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। हालांकि बाद में कोर्ट ने BMC की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। लेकिन कंगना ने कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया, साथ ही साजो सामान को नुक्सान पहुँचाने के लिए BMC से इसका मुआवजा मांगा था।
यह भी पढ़ें: लाइफ हो तो अनिल कपूर जैसी, देखें दुबई से लेकर लंदन तक के महंगे अपार्टमेंट
ऑफिस रेजिडेंशल एरिया में आता है
मालुम हो कि जिस वक़्त कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ चल रही थी उस वक़्त वो मुंबई में नहीं थी। BMC अफसरों का कहना था कि कंगना रनौत का यह ऑफिस रेजिडेंशल एरिया में आता है और इसे गलत तरह से रेनोवेट करवाकर ऑफिस बनाया गया है। बीएमसी ने नोटिस देने के 2 दिन के अंदर ही ऑफिस पर एक्शन भी ले लिया था।
यह भी पढ़ें: अभिषेक की अपकमिंग फिल्म ‘बॉब बिस्वास’, वायरल हुई एक्टर की ये तस्वीर
ख़बरों की माने तो बीएमसी की यह कार्रवाई ट्विटर पर संजय राउत के साथ कंगना रनौत के ट्विटर वार के बाद की गई थी। जिसके बाद अब उमेद की जा रही है कि 27 नवंबर यही आज कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना देगा।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।