बॉलीवुड एक्टर की मां का निधन, Lockdown के चलते अंतिम संस्‍कार में नहीं हो पाए शामिल

शनिवार को बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की 80 वर्षीय मां सईदा बेगम का निधन हो गया। परिवार के मुताबिक सईदा बेगम लंबे समय से बीमार थी। उन्होंने...;

Update:2020-04-26 08:06 IST

नई दिल्ली: इस शनिवार को बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की 80 वर्षीय मां सईदा बेगम का निधन हो गया। परिवार के मुताबिक सईदा बेगम लंबे समय से बीमार थी। उन्होंने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। शनिवार को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मां के अंतिम संस्कार के इरफान खान लॉकडाउन की वजह से शामिल नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें: सरकार ने बनाया खास ऐप, सर्दी-खांसी की दवा खरीदने वालों का पहुंचेगा डाटा

इरफान खान ने अपनी एक्टिंग के दम पर हर वर्ग के दर्शकों प्रभावित किया है। शायद इसी लिए इरफान को अब पद्मश्री पुरस्कार समेत कई अवार्ड मिल चुके हैं। गौरतलब हो बॉलीवुड कलाकार इरफान खान भी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। 2017 जून में वे अपना इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। इलाज करा कर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी। इरफ़ान खान ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें: सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने किया ये दावा, बताया- भारत में कब खत्म होगा कोरोना वायरस

दवा मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी बाजार बंद, इलाके को किया गया

लॉकडाउन होने से विदेश में फंसी है ये टीवी एक्ट्रेस, बोली- किसी तरह हो रहा गुजारा

Tags:    

Similar News