Sanjay Mishra: संजय मिश्रा ने कर दिखाया कमाल, ऑस्कर के लिए चुनी गई उनकी फिल्म गिद्ध

Sanjay Mishra Film Giddh: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद ही होनहार अभिनेता संजय मिश्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन आप भी अभिनेता को बधाई देने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।;

Update:2023-06-29 19:52 IST
Sanjay Mishra Film Giddh (Photo- Social Media)

Sanjay Mishra Film Giddh: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद ही होनहार अभिनेता संजय मिश्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन आप भी अभिनेता को बधाई देने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। दरअसल संजय मिश्रा की फिल्म "गिद्ध द स्केवेंजर" ने ऑस्कर के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जी हां!! ये सच है, वहीं अभिनेता संजय मिश्रा ने खुद इस पर अपनी खुशी जाहिर की है।

अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं अभिनेता

अभिनेता संजय मिश्रा फिल्मों में अपने दमदार किरदार के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में भले ही उनका ज्यादा बड़ा किरदार नहीं होता, लेकिन वह फिर भी अपनी छाप छोड़ जाते हैं। संजय मिश्रा को खासतौर पर उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। वह किसी भी किरदार को इतनी शिद्दत के साथ पर्दे पर पेश करते हैं कि लोगों को वह इंप्रेस कर ही जाता है।

ऑस्कर के लिए चुनी गई उनकी फिल्म गिद्ध द स्केवेंजर

होनहार और बेहद ही शानदार अभिनेता संजय मिश्रा की शॉर्ट फिल्म "गिद्ध द स्केवेंजर" छा गई है। जी हां!! उनकी इस फिल्म ने कमाल कर दिखाया है। दरअसल अभिनेता की इस फिल्म ने दुनियाभर में अपना डंका बजा दिया है। अब आपको इसके बारे में डिटेल में बताएं तो संजय मिश्रा की इस फिल्म ने "शॉर्ट शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल" और "एशिया इंटरनेशनल कंपटीशन" जीता है, और इसी आधार पर अब इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी चुन लिया गया है। बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर मनीष सैनी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

संजय मिश्रा ने भी जीता ये अवार्ड

अभिनेता संजय मिश्रा की फिल्म "गिद्ध द स्केवेंजर" को ही सिर्फ ऑस्कर के लिए नहीं चुना गया, बल्कि अभिनेता को भी एक अवॉर्ड से नवाजा गया। संजय मिश्रा को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया, जो अभिनेता के लिए बहुत ही गर्व की बात है। वहीं अब सोशल मीडिया पर फैंस और नेटीजेंस अभिनेता और फिल्म की टीम को बधाई दे रहें हैं।

कई और फिल्म फेस्टिवल में जगह बना चुकीं है यह फिल्म

संजय मिश्रा की फिल्म ने आखिरकार ऑस्कर के लिए क्वालिफाई कर लिया, लेकिन साथ ही बता दें कि इससे पहले भी यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी है। जैसे कि - यूएसए फिल्म फेस्टिवल 2023, एल ए शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 और Carmarthen बे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल।

Tags:    

Similar News