Kajol Photos: अजय देवगन की बीवी काजोल ने इंटरनेट पर लगाई आग, रेड हॉट साड़ी में बिखेरा अपना जलवा
Bollywood Kajol Photos: काजोल पहुंचीं अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन पर जिसके बाद उनका रेड हॉट अवतार सभी की आँखों में बस गया है।;
Bollywood Actress Kajol Photos: काजोल आजकल सुर्ख़ियों में हैं वो अपनी फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं ऐसे में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। जिसने ये साबित कर दिया है की काजोल किसी से कम नहीं हैं और आज भी वो नयी एक्ट्रेसस के मुकाबले काफी हॉट हैं। खासकर साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत लगतीं हैं। अब ऐसे ही काजोल पहुंचीं अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन पर जिसके बाद उनका रेड हॉट अवतार सभी की आँखों में बस गया है।
काजोल इन रेड साड़ी
काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन में बिजी हैं। वो फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के स्पॉट के बाहर एक खूबसूरत लाल साड़ी में नज़र आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपना OOTD (Outfit Of Tha Day) भी अपलोड किया। तस्वीरों में वो बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं।
काजोल की साड़ी पर लाल धागों से कशीदाकारी की गई है। एक्ट्रेस ने मैचिंग बैकलेस ब्लाउज़ पहना था जो स्लीवलेस है और इसमें एक गहरी नेकलाइन है। एक्सेसरीज के लिए, काजोल ने स्टेटमेंट स्टोन-जड़ित झुमके और गहरे लाल रंग की चूड़ियाँ पहनी थीं। हालांकि, प्रमोशनल इवेंट के लिए, एक्ट्रेस ने मोनोक्रोम लुक में थोड़ा कंट्रास्ट लाने के लिए सिरों पर दो सफेद चूड़ियां जोड़ीं।
काजोल ने लाइट मेकअप किया हुआ था। साथ ही बोल्ड और ब्लैक स्मोकी ऑय मेकअप को उन्होंने चुना। इस अटायर के साथ काजोल ने अपने बाल खुले रखे।
काजोल ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया जिसमे उन्होंने लिखा, "सुबह में शाम की वाइब्स।"
काजोल को हल्की साड़ी पहने और सिंपल लुक में देखा जा सकता है।