इंस्टाग्राम पर करीना के 1 साल: शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
हाल ही में करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने 1 साल पूरे किए हैं। एक साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने अपनी ख़ुशी को इस शानदार अंदाज़ में सेलिब्रेट किया है।;
मुंबई: बॉलीवुड में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है। करीना किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहतीं हैं। फिर चाहे वो उनकी कोई फिल्म का प्रमोशन हो या फिर दोबारा मां बनने की ख़ुशी हर कैमरे की नज़र उनपर ही रहती हैं।
इंस्टाग्राम पर एक साल पूरे
हाल ही में करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपने 1 साल पूरे किए हैं। एक साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने अपनी ख़ुशी को इस शानदार अंदाज़ में सेलिब्रेट किया है। जिसे देख फैन्स भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पर्सनल और प्रोफेशनल पोस्ट्स की शेयर
आपको बता दें, कि करीना ने मार्च 2020 में इंस्टाग्राम ज्वॉइन किया था। एक साल पूरे होने पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी अब तक की पर्सनल और प्रोफेशनल पोस्ट्स दिखाई हैं। लेकिन, इन सबके बीच करीना के कुछ फैंस को लग रहा था करीना इस पोस्ट में अपने हाल ही में पैदा हुए दूसरे बेबी की झलक भी शेयर करेंगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और फैंस ने करीना से उनके दूसरे बेटे की झलक दिखाने की रिक्वेस्ट करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें : IT रेड के बाद अनुराग-तापसी ने शुरू की शूटिंग, हेटर्स को दिया करारा जबाव
दूसरे बच्चे की फोटो
इस वीडियो में करीना ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल पोस्ट्स शेयर किए है जिसमें पति सैफ अली खान, बीटा तैमुर अली खान, के साथ पूरा परिवार भी नज़र आ रहा हैं यहाँ तक कि करीना कि गर्ल गैंग भी दिख रही है, लेकिन फैन्स इस बात से नाज़ार दिखें कि एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में दुसरे बच्चे के फोटोज नहीं शेयर किए जिसपर सभी सवाल कर रहे हैं।
आपको बता दें, कि करीना और सैफ अली खान के दूसरे बच्चे का जन्म बीते फरवरी महीने में हुआ है। उन्होंने 21 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। करीना ने 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर को जन्म दिया था। जिसके बाद से हर तरफ तैमूर की फोटोज और उनकी क्यूटनेस छाई रही थी।
ये भी पढ़ें : अनुपम खेर को मिस्टर मल्होत्रा के रोल ने दिलाई पहचान, जीते हैं कई अवॉर्ड
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।