मोनी राॅय करने जा रही हैं शादी, दुबई में बैंकर है एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह एक ख़ास वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं।;
मुंबई: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह एक ख़ास वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। साल के शुरू होते ही बॉलीवुड से खबर मिली है कि जल्द वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल जल्द शादी करने जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि जल्द मुकी रॉय भी 2021 में शादी करने जा रही हैं।
इनसे हैं अफेयर के चर्चे
इन दिनों मौनी अपनी दीदी,जीजा और बच्चों के साथ दुबई में समय बिता रहीं हैं। मौनी का अफेयर दुबई के बैंकर सूरज नाम्बियार के साथ होने की बात कही जा रही है । कहा जा रहा है कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं । सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मौनी ने सूरज के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।
सूरज के साथ ही रह रहीं
लॉकडाउन के वक़्त से मौनी सूरज के साथ उनके दुबई के अपार्टमेंट में ही रह रही है । वैसे तो मौनी रॉय ने सूरज के साथ रिश्ते के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि, मौनी सूरत के परिवार से काफी घुल मिल गईं हैं।
ये भी पढ़ें : शाहिद का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे रणबीर, प्रियंका ने ऐसे कर दी बोलती बंद
इन फिल्मों में कर चुकीं काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ब्रह्मास्त्र में मौनी ने एक विलं का रोल निभाया है। फिल्म इस साल रिलीज़ हो सकती हैं। वही अब तक मौनी ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड, राज कुमार राव की मेड इन चाइना, रोमियो अकबर वाल्टर। इन सभी फिल्मों में मौनी के कम की काफी तारीफ हुईं।
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 14: दर्दनाक हादसे में टैलेंट मैनेजर की मौत, शोक में डूबे सितारे
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।