कांप उठा बॉलीवुड: लगातार मौतों का सिलसिला जारी, दिग्गजों का काल बना 2020

वर्ष 2020 बॉलीवुड के लिए काल बनाकर आया है। अप्रैल से अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में मौतों का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। बीते कुछ समय में फिल्म इंडस्ट्री की तमाम बड़ी दिग्गज हस्तियों ने अलविदा कर दिया है।

Update:2020-08-17 15:50 IST
कांप उठा बॉलीवुड: लगातार मौतों का सिलसिला जारी, दिग्गजों का काल बना 2020

मुंबई। वर्ष 2020 बॉलीवुड के लिए काल बनाकर आया है। अप्रैल से अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में मौतों का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। बीते कुछ समय में फिल्म इंडस्ट्री की तमाम बड़ी दिग्गज हस्तियों ने अलविदा कर दिया है। जिनमें से कुल अदाकारों ने खुद ही अपनी मौत को गले लगाया, तो कुछ को बीमारियों ने अपनी गिरफ्त में लेकर हमेशा के लिए सुला दिया। जहाँ कोरोना संक्रमण के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सारे काम-काज ठप पड़े हैं वहीँ बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों की मौत नें भी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है।

ये भी पढ़ें... बढ़ गया लॉकडाउन: अब सितंबर तक रहना पड़ेगा घरों में, सरकार ने किया ऐलान

बॉलीवुड को एक बार फिर बड़ा झटका

पहले इरफान खान, फिर ऋषि कपूर इसके बाद एक- एक कर वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत, सरोज खान और जगदीप जैसे सेलेब्रिटी ने इस दुनिया को इसी साल अलविदा कह दिया। अब बॉलीवुड को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। एक्टर अजय देवगन की मूवी के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है।

निशिकांत कामत लिवर की परेशानी से जूझ रहे थे। कोरोना महामारी के इस दौर में सबसे ज्यादा बुरा समय बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए है। इंडस्ट्री एक-एक करके अपने होनहार और दिग्गज लोगों को खोती जा रही है। बॉलीवुड में शोक की लहर सी दौड़ रही है। एक के बाद सदमा हर दिन मिलता है।

ये भी पढ़ें...आतंकियों पर बरसी गोलियां: सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट, अभी भी चल रही मुठभेड़

किनकी हुई मौत

- बॉलीवुड के शानदार अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

- अभिनेता ऋषि कपूर की मौत 30 अप्रैल को हुई थी। ऋषि कपूर भी काफी समय से कैंसर का इलाज करवा रहे थे।

- सिंगर और कंपोजर वाजिद खान की मौत 1 जून को हो गई थी। उनको किडनी की बीमारी थी और कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था।

- हिंदी फिल्म सिनेमा को शानदार गीत देने वाले गीतकार योगेश गौर का देहांत 29 मई को हुआ था।

- फिल्म रेडी में अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले मोहित बघेल की मौत 23 मई को हुई थी। वो 27 साल के थे और कैंसर की समस्या से ग्रसित थे।

ये भी पढ़ें...मुंबई में भयानक आग: हादसे से कांप उठे सभी लोग, पहुंची दमकल की कई गाड़ियाँ

पिछली पेमेंट न मिलने के चलते

- 32 वर्षीय टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने 16 मई को किसी बात को लेकर खुदकुशी कर ली थी। मनमीत के सुसाइड के कारणों के पीछे उनकी पिछली पेमेंट न मिलने के चलते सामने आई आर्थिक परेशानी थी। कुछ दिन पहले ही मनमीत के दोस्त ने भी पंखे से लटककर आत्महत्या की थी। वह भी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।

- 15 मई को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने बताया था कि काफी समय से उनसे जुड़े सदस्य अभिजीत का देहांत हो गया है।

- अक्षय कुमार के कजिन टीवी अभिनेता सचिन कुमार की मौत 15 मई को हार्ट अटैक से हुई थी।

ये भी पढ़ें...बलून बम से कांपा देश: मच गया हाहाकार, दागे गए कई सारे रॉकटे

मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया

- आमिर खान के पर्सनल असिस्टेंट आमोस का देहांत 12 मई को हुआ था। आमिर खान ने खुद पहुंचकर उनका अंतिम संस्कार करवाया।

- आमिर खान की फिल्म पीके में नजर आए अभिनेता साई गुडेंवर का निधन 10 मई को हुआ था। वो ब्रेन कैंसर से परेशान थे।

- टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहे अभिनेता शफीक अंसारी का भी निधन 10 मई को हो गया था। वो कई शो में नजर आए थे।

- क्राइम पेट्रोल, लाल इश्क और मेरी दुर्गा जैसे शोज की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने सोमवार 25 मई की रात इंदौर में आत्महत्या की थी। 25 साल की प्रेक्षा ने सुसाइड नोट में लिखा था, मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है। मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती। इस निगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें...अभी-अभी हिला बॉलीवुड: नहीं रहे दिग्गज डायरेक्टर, लगातार हो रही मौतें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News