Bollywood: जबरिया जोड़ी के बाद इस फिल्म में नज़र आएंगे Sidharth Malhotra

Bollywood एक्टर Sidharth Malhotra इस वक़्त अपनी फिल्म “जबरिया जोड़ी” के प्रमोशंस में बिजी हैं| जो अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी| इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आएँगी|;

Update:2019-07-17 10:42 IST

एंटरटेनमेंट डेस्क: Bollywood एक्टर Sidharth Malhotra इस वक़्त अपनी फिल्म “जबरिया जोड़ी” के प्रमोशंस में बिजी हैं| जो अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी| इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आएँगी | फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत सिंह हैं| कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिससे देखकर दर्शकों के बीच इस जोड़ी को दोबारा देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गयी है|

Full View

अब खबर आ रही है कि सिद्धार्थ, रकुलप्रीत और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म “मरजावां” में नज़र आयेंगे| जो इस साल गाँधी जयंती के दिन रिलीज़ होगी| इस फिल्म को ‘सत्यमेव जयते’ फेम मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं|

यह भी पढ़ें... Bollywood: Shahid Kapoor ने ‘Kabir Singh’ इस शख्स के कहने पर की थी

सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्रम बत्रा की बायोपिक में भी नज़र आयेंगे| इस फिल्म का नाम “शेरशाह” है| इसको विष्णुवर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं| सिद्धार्थ इस वक़्त “शेरशाह” की शूटिंग में ही बिजी हैं|

Full View

यह भी पढ़ें... Bollywood: इस थ्रिलर फिल्म में काम करते हुए नज़र आएँगी Kriti Sanon

आपको बता दें “शेरशाह” एक सोशल फैमिली ड्रामा फिल्म है| जिसे टी-सीरीज़ भूषण कुमार द्वारा बैंकरोल किया जाएगा| इस फिल्म को कमर्शियल स्टाइल में डिजाइन किया गया है लेकिन यह फिल्म दर्शकों को एक स्ट्रांग मैसेज भी देगी जो हमारी परेशानियों को दूर करेगी| इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ कियारा अडवाणी दिखेंगी| जो कि पहली बार उनके साथ बिग स्क्रीन शेयर करती हुयी नज़र आएँगी| सिद्धार्थ और परिणीति इससे पहले 2014 में आई फिल्म “हँसी तो फंसी” में नज़र आये थे जिसके डायरेक्टर विनिल मैथ्यू हैं|

Full View

Full View

Full View

Full View

Tags:    

Similar News