Bollywood: ‘कुली नं 1’ को लेकर David Dhawan ने दिया बड़ा बयान
Bollywood के “बद्रीनाथ” यानी वरुण धवन फिल्म मेकर डेविड धवन के बेटे हैं | वह अपने जॉली नेचर की वजह से पूरे बॉलीवुड में फेमस हैं | आज कल वरुण अपनी फिल्म “कुली नं.1” को लेकर काफी चर्चा में पाए जा रहे हैं |;
मुंबई: Bollywood के “बद्रीनाथ” यानी वरुण धवन फिल्म मेकर डेविड धवन के बेटे हैं | वह अपने जॉली नेचर की वजह से पूरे बॉलीवुड में फेमस हैं | आज कल वरुण अपनी फिल्म “कुली नं.1” को लेकर काफी चर्चा में पाए जा रहे हैं | खबर आ रही है कि डेविड धवन अपनी फिल्म “कुली नं.1” का रीमेक बनाना चाहते हैं | जिसका निर्देशन डेविड खुद ही करेंगे| जिसमें वह कुछ नया लेकर आ सकते हैं|
डेविड ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'ऑरिजनल को देखने के बाद मैंने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। 6 महीने तक मैंने सोचा कि मुझे इसे बनाना चाहिए या नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'आखिरकार, मैंने इसे बनाने का फैसला किया। यह वास्तव में एक नई फिल्म है। मैंने इसकी स्क्रिप्ट पर पहली फिल्म की लेखिका रूमी जाफरी के साथ और संवाद पर फरहाद सामजी के साथ लगभग एक साल तक काम किया है।' डेविड की 'कुली नंबर 1' 30 जून, 1995 को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें.... कलंक स्टार वरुण धवन ने अब इस इंसान को क्यों मारा?
तो नई फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने कहा, 'जब से मैंने फिल्म ‘आंखें’ देखी, तब से मैं डेविड धवन के साथ काम करना चाहता था और जब मैं उनसे मिला तो मैंने एक फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया, बिना जाने कि यह कौन सी फिल्म होगी।'
आपको बता दें, इससे पहले वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म “कलंक” बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई थी | “कुली नं.1” में वरुण, सारा अली खान के साथ रोमांस करते नज़र आयेंगे| खबर आ रही है कि फिल्म की दूसरी लीड एक्ट्रेस के रूप में दिशा पाटनी को चुना गया है|
�