अजी! जो आपके सुपरस्टार हैं ना वो सब्जियों की खेती करते हैं, यहां देखें PICS
बॉलीवुड की मशहूर अदाकार जूही चावला ने भी खुद की जमीन खेती के लिए खरीदी है. यहां वो ऑर्गेनिक फार्मिंग करती हैं. उनके घर पर फल सब्जियां यहां से ही आती है. वह बाहर से कभी नहीं खरीदती.;
मुंबई: आमतौर हम सब्जियां लेने बाजार जाते हैं. मगर हमारे देश में कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं, जो बाहर से सब्जियां नहीं खरीदते. ये सेलेब्रिटीज अपने घरों की छत पर ही सब्जियां उगाते हैं. जी हां, ये खबर 100 टका सच है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आर माधवन का है. उनके घर की छत पर ही एक गार्डन है, जहां फल और सब्जियां उगाई जाती है.
यह भी पढ़ें: ITBP ने 8 पर्वतारोहियों के ‘आखिरी पलों’ का जारी किया वीडियो, सभी हो गए थे लापता
बॉलीवुड के लीजेंडरी अभिनेता धर्मेंद्र इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. धर्मेंद्र अब ज्यादातर अपने गाँव में ही रहते हैं. यह उनका खुद का गाँव है. वह यहां खेती करते हैं और फल सब्जियां उगाते हैं.
यह भी पढ़ें: ये पर्दे पर किसी से भी भिड़ जाते हैं, लेकिन घर में बीवी लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते
बॉलीवुड की मशहूर अदाकार जूही चावला ने भी खुद की जमीन खेती के लिए खरीदी है. यहां वो ऑर्गेनिक फार्मिंग करती हैं. उनके घर पर फल सब्जियां यहां से ही आती है. वह बाहर से कभी नहीं खरीदती.
यह भी पढ़ें: इस पेड़ की सुरक्षा देख नेताओं को होती है जलन, एक-एक पत्ते पर है पुलिस की नजर