Bigg Boss 16 House: बिग बॉस हाउस का वीडियो आया सामने, घर के प्रवेश द्वार पर लिखा गया 'वेलकम टू द सर्कस'
Bigg Boss 16 House: हर कोई बिग बॉस 16 हाउस की एक झलक देखने को बैचैन है ऐसे में बीबी हाउस का एक वीडियो सामने आया है जिसमे आप घर को अंदर से देख सकते हैं।;
Bigg Boss 16 House: इस साल बिग बॉस 16 नए रूप में आने को तैयार है जहाँ हम निमृत कौर अहलूवालिया, सुंबुल तौकीर, गोरी नागोरी, टीना दत्ता, गौतम विग, शालिन भनोट, श्रीजिता डे और कई अन्य को ट्रॉफी और प्राइज़ मनी के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए देखेंगे। वहीँ हर कोई बिग बॉस हाउस की एक झलक देखने को बैचैन है ऐसे में बिग बॉस के हाउस का एक वीडियो सामने आया है जिसमे आप बीबी हाउस को अंदर से देख सकते हैं।
बिग बॉस 16 एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने को पूरे दम ख़म के साथ तैयार है।
जहाँ कुछ समय पहले अफवाहें थीं कि सलमान खान इस साल के शो को होस्ट नहीं करेंगे साथ ही ये भी खबर आ रही थी कि उन्हें इस शो के लिए 1000 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। लेकिन इस सभी अफवाहों पर खुद दबंग खान ने ब्रेक लगाया।
सलमान ने कहा कि उन्हें उस 1000 करोड़ का 1/4 भी कभी नहीं मिला। वहीँ कलर्स चैनल ने बिग बॉस हाउस का एक टूर करवाते हुए शो के प्रति लोगों का एक्साइटमेंट और ज़्यादा बढ़ा दिया है।
बहरहाल, अब आप भी बीबी 16 हाउस को अंदर से देख सकते के ज़रिये। घर के प्रवेश द्वार पर जो टैगलाइन लगाई गई है, वो है सर्कस में आपका स्वागत है। तस्वीरों से लग रहा है कि इस साल घर में खूब मस्ती होने वाली है। घर को बड़े बड़े जोकर के मास्क के साथ डेकोरेट किया गया है जिससे आपको लगेगा कि कोई फेस्टिवल है। वीडियो में आपको सेलिब्रेशन का माहौल नज़र आएगा।