Crew Movie Review: क्रू फिल्म आपको हँसाने के साथ एयरलाइन की उस सच्चाई को दर्शाती है, जिससे है अंजान

The Crew Movie Review: करीना कपूर, तब्बू व कृति सेनन की फिल्म क्रू का इंतजार खत्म हो चुका है, जानिए दर्शकों को कितनी आई पसंद

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-03-29 08:41 IST

Crew Movie Review

Crew Movie Review In Hindi: करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabbu) व कृति सेनन (Kriti Senon) दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ लेकर आ रहे है एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे है, जो कि तीन ऐसी महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है, जो कि एक एयरलाइन में बतौर एयरहास्टेस काम करती है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन द्वारा किया गया है। तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन व दिलजीत दोसांझ के अलावा फिल्म में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कैमियों रोल किया है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को काफी ज्यादा आकर्षित किया था। जिसके बाद दर्शको को फिल्म (Crew Review) के रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। इससे पहले भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा रिलीज हो चुकी है, जो कि एयरलाइन पर ही आधारित है लेकिन फिल्म क्रू भले ही एयरलाइन पर आधारित है लेकिन इस फिल्म की कहानी एकदम अलग है। चलिए हम आपको बताते है कि कैसी करीना कपूर, तब्बू व कृति सेनन की फिल्म क्रू

क्रू मूवी रिव्यू (Crew Movie Review)-


करीना कपूर (Kareena Kapoor) , तब्बू (Tabbu) व कृति सेनन (Kriti Senon) की फिल्म क्रू काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी। फिल्म (Crew Movie) का जब धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, उस समय से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ती हुई नजर आई थी। फिल्म क्रू की कहानी भले ही एयरलाइन पर आधारित हो लेकिन ये बॉलीवुड में अभी तक बनी सभी फिल्मों से अलग है। इस फिल्म (Crew Movie Review) की कहानी एयरलाइन हाईजैक पर आधारित नहीं है। ये फिल्म पूरे भारत में लगभग 2500 स्क्रीन और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अतिरिक्त 1000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

फिल्म क्रू में करीना कपूर (Kareena Kapoor) , तब्बू (Tabbu) व कृति सेनन (Kriti Senon) ने एयरहॉस्टेस का किरदार निभाया है। जिसमें तब्बू सीनियर एयरहॉस्टेस के रोल में है, तो वहीं करीना कपूर एक ऐसी एयरहॉस्टेस है, जिनको हर समय परफेक्ट नजर आना पसंद है, तो वहीं कृति सेनन ने फिल्म क्रू में नासमझ कम उम्र एयरहॉस्टेस का किरदार निभाया है। ये तीनो काफी अच्छी दोस्त है, लेकिन ये तीनों एक ऐसी जटिल समस्या में फंस जाती है, जिनसे बाहर आने में उन्हें काफी कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 


ये फिल्म आपको हँसाने के साथ ही साथ एयरलाइन की उस समस्या को भी दर्शाती है, जिससे शायद हम और आप अभी तक अंजान है। फिल्म की कहानी (The Crew Movie Review) कोहिनूर एयरलाइन के केबिन क्रू (Crew Movie Review) की जिंदगी पर आधारित है। क्रू  फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा 2 घंटे, 3 मिनट और 32 सेकंड (123 मिनट, 32 सेकंड) के रनटाइम के साथ यू/ए प्रमाणित किया गया है।

क्रू फिल्म की कहानी (Crew Movie Story In Hindi)-

बता दे कि फिल्म क्रू (Crew Movie) में करीना कपूर, तब्बू व कृति की जिंदगी तब मुश्किलों में फंस जाती है, जब उनको पता चलता है कि वो जिस एयरलाइन में काम कर रही है, वो एयरलाइन दिवालिया हो चुकी है। इस कठिन परिस्थिती से वो कैसे बाहर निकलती है, इन सबको देखने के लिए आपको फिल्म क्रू की पूरी कहानी सिनेमाघरों में जाकर देखनी पड़ेगी। 

Tags:    

Similar News