सुशांत के घर ड्रग पार्टी: ये बॉलीवुड स्टार्स होते थे शामिल, पूछताछ में खुलासा
सुशांत के मौत को ड्रग से लेकर जोड़ा जा रहा है। मुख्य आरोपी रिया इस मामले में घिरी दिख रही है।सुशांत मौत मामले में सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने जांच में कई ऐसे खुलासे किए हैं;
मुंबई : आज से 2 माह 23 दिन पहले जब सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर आई थी तो सबने शुरू में इसे सुसाइड और नेपोटिज्म से जोड़कर देखा। लेकिन धीरे-धीरे आए दिन इस मामले में कई खुलासे होते गए। एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए आखिरकार इस मामले की तह तक पहुंचने से अब कुछ कदम ही दूर है।
मुंबई और बिहार पुलिस के बाद इस मामले को अब सीबीआई देख रह है। और जांच में सुशांत के मौत को ड्रग से लेकर जोड़ा जा रहा है। मुख्य आरोपी रिया इस मामले में घिरी दिख रही है।सुशांत मौत मामले में सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने जांच में कई ऐसे खुलासे किए हैं जिसकी वजह से रिया की मुसीबत और बढ़ गई है, साथ ही साथ इस पूरे ड्रग रैकेट को लेकर भी कई तरह के खुलासे किए गए हैं।
रिया के भाई शोविक का अहम रोल
सैमुअल और दीपेश ने एनसीबी को बताया है कि सुशांत के घर पर ड्रग पार्टी काफी आम थी। ड्रग पार्टी में कई दोस्त आया करते थे। कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी इन पार्टी में शामिल होते थे। सैमुअल ने कबूला है कि वो 2019 से 20 तक सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम करते थे। इस सब में सैमुअल ने रिया के भाई शोविक का अहम रोल था। सैमुअल की माने तो शोविक ने ही उन्हें एक दोस्त सूर्यदीप का नंबर दिया था, उसने करमजीत नाम के एक सप्लायर का नंबर भी दिया था जो 2500/- रुपये में एक पैकेट उपलब्ध करता था।
यह पढ़ें...राशिफल 6 सितंबर: निजी संबंधों के लिए कैसा रहेगा रविवार, जानें राशियों का हाल
ऐसे होता था सप्लाई
बता दें कि करमजीत वाटरस्टोन क्लब, प्राइम रोज अपार्टमेंट (रिया का घर) और माउंट ब्लेक अपार्टमेंट (सुशांत का घर) पर वीड डिलीवर करता था। वहीं मार्च 2020 की शोविक की एक वाट्सऐप चैट से पता चला है कि वो ड्रग पैडलर जैद के संपर्क में था। उस समय शोविक ने ही सैमुअल को सुशांत के लिए ड्रग लाने के लिए कहा था।
यह पढ़ें...Live: रिया के इशारों पर हुआ कांड, दीपेश का खुलासा, आज हो सकती है गिरफ्तारी
सैमुअल की माने तो शोविक ने कहा था कि एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ अब्दुल बासित के रेफरेंस का इस्तेमाल करे। इसी कार्ड से 10 हजार रुपए 5 ग्राम बड के लिए निकाले गए थे।दीपेश सांवत ने भी जांच के दौरान ये माना है कि वो सुशांत और रिया दोनों को ड्रग सप्लाई किया करता था । अब ये अपने आप में बड़ा बयान है क्योंकि रिया ने लगातार दावा किया है कि वे ड्रग्स नहीं लेती थीं।