OMG! Deepika Padukon ने बदल लिया अपना लुक, क्या हॉलीवुड फिल्मों में आएंगी नजर
Deepika Padukone New Look: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पैर इन दिनों जमीन पर नहीं पड़ रहें होंगे, और हो भी क्यों ना!!! उनकी फिल्म "पठान" बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर जो रही। फिल्म "पठान" की धमाकेदार सक्सेस के बाद दीपिका अपनी नेक्स्ट फिल्म की तैयारियों में जुट गईं हैं।;
Deepika Padukone New Look: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पैर इन दिनों जमीन पर नहीं पड़ रहें होंगे, और हो भी क्यों ना!!! उनकी फिल्म "पठान" बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर जो रही। फिल्म "पठान" की धमाकेदार सक्सेस के बाद दीपिका अपनी नेक्स्ट फिल्म की तैयारियों में जुट गईं हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दीपिका का नया लुक
पठान की सक्सेस के बीच दीपिका पादुकोण की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके बदले अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। जी हां!! दरअसल दीपिका उस फोटो में एक नए लुक में नजर आ रहीं हैं, एक्ट्रेस ने अपने बालों का कलर चेंज किया है, जो उनके ऊपर खूब सूट कर रहा है।
कुछ ऐसा है दीपिका पादुकोण का नया लुक
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नया लुक जो सामने आया है, उसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रहीं हैं। व्हाइट कलर के खूबसूरत से आउटफिट में और भूरे कलर के बालों में दीपिका का लुक देखते बन रहा है।
क्या किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए दीपिका ने बदला अपना लुक
दीपिका पादुकोण की ये फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई लोग तरह-तरह के कयास लगाने लग गए हैं। कुछ फैंस का मानना है कि क्या एक्ट्रेस किसी हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसके लिए उन्होंने अपने बालों को नया रूप दिया है, ऐसा हो भी सकता है, क्या पता दीपिका जल्द ही अपने किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान करने वाली हो। फिलहाल कयासों के सिलसिले बढ़ते ही जा रहें हैं वहीं कुछ का मानना है कि दीपिका का ये लुक उनकी फिल्म "फाइटर" या फिर "प्रोजेक्ट k" के लिए भी ही सकता है, फिलहाल कुछ भी कह पाना इतना आसान नहीं है, इसका खुलासा तो दीपिका पादुकोण खुद ही कर सकती है।
फिल्म "प्रोजेक्ट k" को लेकर बटोर रहीं हैं सुर्खियां
दीपिका पादुकोण के पास इस समय कई बड़े बजट वाली फिल्में हैं, उनमें से एक "प्रोजेक्ट k" भी है, जिसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार हैं। नाग अश्विन के डायरेक्शन के बन रही ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अभी की जा रही है और यह अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।