Deepika Padukone Baby Photo: दीपिका पादुकोण ने दिखाई अपनी बेबी की झलक, रखा ये खूबसूरत नाम
Deepika Padukone Baby Photo: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली के खास मौके पर अपनी लाडली बिटिया रानी की झलक दिखाई है, जो अब पूरे इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है।;
Deepika Padukone Baby Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक महीने पहले ही एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था, वहीं अब एक महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेबी गर्ल की एक प्यारी सी झलक फैंस को दिखा दी है, जी हां! साथ ही उसका नाम भी Reveal कर दिया है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली के खास मौके पर अपनी लाडली बिटिया रानी की झलक दिखाई है, जो अब पूरे इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है, चलिए आपको भी दिखाते हैं।
दुआ है दीपिका रणवीर की बेटी का नाम (Deepika Padukone And Ranveer Singh Baby Name)
Deepika Padukone और Ranveer Singh इसी साल सितंबर महीने में एक बच्ची के माता पिता बनें। दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को एक Baby girl को जन्म दिया था। बेटी को दुनिया में आए हुए एक महीने से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी लाडली की झलक नहीं दिखाई थी, साथ ही नाम का भी खुलासा नहीं किया था, लेकिन अब जाकर इस कपल ने दिवाली के मौके पर फैंस को शानदार ट्रीट दी है। जी हां! बेटी की एक झलक के साथ नाम का भी ऐलान कर दिया। Deepika Padukone और Ranveer Singh ने अपने बेबी का नाम दुआ रखा है।
शुक्रवार को Deepika Padukone और Ranveer Singh ने एक पोस्ट शेयर किया, जो उनकी बेबी गर्ल से जुड़ा हुआ है। उस पोस्ट में दीपिका और रणवीर की लाडली का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उसके नन्हें कदमों की झलक देखने को मिल रही है। इस फोटो के साथ Caption में लिखा गया है, "दुआ पादुकोण सिंह.... दुआ का मतलब प्रेयर... क्योंकि वह हमारी दुआओं का जवाब है... हमारा दिल प्यार और आभार से भरा हुआ है। "
फैंस लुटा रहें हैं प्यार (Deepika Padukone And Ranveer Singh Baby girl Photo)
भले ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी लाडली के पैर की ही झलक दिखाई हो, लेकिन फिर भी फैंस प्यार जताने में कमी नहीं कर रहें हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस न्यूली पैरेंट्स को फैंस बधाई दे रहें हैं, और दुआ पर प्यार लूटा रहें हैं। वहीं दुआ पादुकोण सिंह की ये तस्वीर पूरे इंटरनेट पर छा चुकी है।