Dharmendra: 'मिस इंडिया' का खिताब अपने नाम कर चुकी है धर्मेंद की ये बहू, लेकिन अब लाइमलाइट से है गायब
Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद के दो बेटे हैं और उनकी पत्नियों को भी सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको धर्मेंद की उस बहू के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक समय पर 'मिस इंडिया' का खिताब अपने नाम कर चुकी है। आइए आपको बताते हैं वह कौन है?;
Dharmendra: अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी द्रिशा आचार्य से हुई है, जिसे लेकर पूरा देओल परिवार चर्चा में है। सोशल मीडिया पर देओल परिवार की कई फोटोज सामने आई है, जिसमें से एक तस्वीर ने हमारा ध्यान अपनी और खींच लिया है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र के बगल में एक खूबसूरत लेडी बैठी हुई नजर आ रही है, जिसके देख लोग अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं। सभी यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस फोटो में दिखने वाली यह लेडी है कौन और देओल परिवार से इसका क्या नाता है? तो आइए हम आपको बताते हैं कि यह कौन है?
धर्मेंद्र की बहू है ये खूबसूरत लेडी
अब आप सोच रहे होंगे कि यह धर्मेंद्र की बहू कैसे हो सकती है, क्योंकि उनकी तो दो बहू है। दरअसल, यह देओल परिवार की तीसरी बहू है, जिनको बहुत कम लोग जानते हैं। जी हां, ये धर्मेंद्र के चचेरे भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्य की वाइफ दीप्ति भटनागर हैं, जिन्होंने करण देओल की शादी में शिरकत की थी और अब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
'मिस इंडिया' का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं दीप्ती
यह वही दीप्ती भटनागर हैं, जो साल 1990 में 'मिस इंडिया' बनी थीं। दीप्ती ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'राम शस्त्र' से की थी। इस फिल्म के बाद दीप्ती कई फिल्मों में नजर आई। उन्होंने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया, जिनमें फिल्म 'पेली संदादी', 'अमेरिकी फिल्म' और 'इन्फरर्नो' जैसी कई हिट फिल्में शामिल है, लेकिन फिल्मी दुनिया में दीप्ती कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, जिसके बाद उन्होंने अपना रास्ता टीवी की तरफ कर लिया। फिल्मों में भले दीप्ती का सिक्का नहीं चला, लेकिन उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल दिए।
देओल परिवार के हर फंक्शन में नजर आती हैं दीप्ती
बता दें कि दीप्ती अपने परिवार के साथ देओल परिवार के हर फंक्शन में शिरकत करती हैं। वह करण देओल की शादी के हर फंक्शन में भी शामिल रही थीं। मेहंदी हो या रिसेप्शन उन्हें हर फंक्शन में स्पॉट किया गया था। इससे पहले, वह सनी देओल के साथ भी कई बार स्पॉट हो चुकी हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिनमें वह सनी देओल के साथ गोवा वेकेशन पर नजर आ रही थीं।