खुराफाती दिमाग: यकीन मानिए ये सीढ़ियां कर देंगी आपको पागल

जब आप अपना घर बनवाने जाते हैं तो अक्सर चीज की डिजाइन कहीं-न-कहीं आपके दिमाग में रहती है और इस लिस्ट में घर की सीढियां भी शामिल होंगी।

Update: 2019-08-18 06:56 GMT

जब आप अपना घर बनवाने जाते हैं तो अक्सर आपको आपके घर में क्या चाहिए ? उसकी डिजाइन कहीं-न-कहीं आपके दिमाग में रहती है और इस लिस्ट में घर की सीढियां भी शामिल होंगी। मगर, क्या हो अगर आपके सीढियां कुछ इस तरह डिजाइन कर दी जाए। आपको हम सीढ़ियों की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखायेंगे, जिसे देख आप भी बोल उठेंगे OMG-

यह भी पढ़ें: तुम खाओ बस दाल चावल! नसीब वालों को ही इस तरह मिलता है खाना

1- क्या आपको लगता है, ये कांच की सीढिंयां आपका वेट उठा लेंगी-

2- ये सीढ़ी शायद केवल डेकोरेशन के लिए है क्योंकि इस पर इंसान तो नहीं चढ़ पायेगा-

3- अब इसको भी देख लीजिए इस पर चढ़ने से आपकी जिमींग भी हो सकती है।

4- ये सीढ़ी तो सांप-सीढ़ी के सीेढ़ी से डेन्जर्स है, मंजिल पर पहुंचने से पहले ही गिरने का डर-

5- सीढ़ी ज्यादा बन गई तो फ्लोर बना कर काट दिया गया सीढ़ियों को-

6- इस पर चढ़ना टास्क से कम नहीं होने वाला है-

7- ये है सीढ़ी बनाने की जुनून, कहीं भी बना दो-

8- सीढ़ियां मंजिल तक पहुंचाने के लिए होती हैं पर न इस सीढ़ी की कोई मंजिल है और न ही आपकी होगी-

9- जी हां, ये भी सीढ़ी हीं है-

यह भी पढ़ें: बाप रे बाप! क्या ऐसे भी होता है योगा, देखें ये अजब-गजब तस्वीरें

Tags:    

Similar News