Bigg Boss 17 में नजर आने वाले हैं एल्विश यादव, खुद किया खुलासा
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद अब एल्विश यादव 'बिग बॉस 17' में भी नजर आएंगे? आइए आपको बताते हैं।;
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद एल्विश यादव और भी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं। ये जीत हासिल कर उन्होंने वाकई इतिहास रच दिया है, क्योंकि बिग बॉस के इतिहास में कभी किसी वाइल्ड कार्ड ने ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। ऐसे में एल्विश यादव पहले हैं, जिन्होंने ये कर दिखाया और साबित कर दिया कि एक वाइल्ड कार्ड भी बिग बॉस का विनर हो सकता है, लेकिन क्या अब एल्विश यादव 'बिग बॉस 17' में भी अपना जलवा दिखाएंगे? क्या वह इस सीजन का हिस्सा बनेंगे? इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है, तो आइए जानते हैं एल्विश यादव का क्या कहना है?
Also Read
'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनेंगे एल्विश यादव?
दरअसल, एल्विश यादव ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनने वाले हैं या नहीं। उन्होंने अपने इस व्लॉग में बिग बॉस 17 में एंट्री को लेकर हिंट दिया है और फैंस का सस्पेंस बढ़ा दिया है। व्लॉग में एल्विश के दोस्त उनसे बिग बॉस 17 में एंट्री को लेकर सवाल करते हैं, जिस पर एल्विश कहते हैं- ''सोच ना रहे भाई। एक इशारा या सुराग या सरप्राइज दे दूं क्या? क्या बिग बॉस 17 में हम हैं? हम में से कोई हो सकता है? पता नहीं लेकिन इस बार बिग बॉस वाले किसी ना किसी यूट्यूबर को जरूर लेंगे।''
Also Read
क्या एल्विश ने किया कैरी मिनाटी की तरफ इशारा
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से यह भी चर्चा है कि 'बिग बॉस 17' में फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी की एंट्री हो सकती है और एल्विश यादव का भी यही कहना है कि इस बार के सीजन में एक यूट्यूबर की एंट्री जरूर होगी। ऐसे में या तो एल्विश यादव खुद शो का हिस्सा होंगे या फिर वो कैरी मिनाटी की तरफ इशारा कर रहे हैं कि वो 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बन सकते हैं। खैर, यह तो अब शो शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस शो का हिस्सा वो खुद होते हैं या कोई और।
कब शुरू होगा 'बिग बॉस 17'?
सबसे पहले तो 'बिग बॉस 17' के थीम की बात करते हैं। बता दें कि शो में इस बार फेमस कपल और सिंगल कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। यही वजह है कि बिग बॉस के मेकर्स रियल लाइफ कपल की तलाश में लगे हुए हैं। वहीं, 'बिग बॉस 17' का प्रीमियर 30 सितंबर 2023 (Bigg Boss 17 Start Date) को होगा, जिनमें टीवी एक्टर्स के साथ-साथ 'बिग बॉस ओटीटी 2' के भी कुछ कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। खबरों की मानें, तो शो में चार कपल और पांच सिंगल कंटेस्टेंट्स लाए जाएंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।