फरहान ने इन डायलॉग से मचाई धूम, आज भी लोगों के दिलों में हैं जिंदा

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में उनके किरदार और डायलॉग लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही डायलॉग से रुबरु कराने जा रहे हैं।;

Update:2021-01-09 16:27 IST
फरहान ने इन डायलॉग से मचाई धूम, आज भी लोगों के दिलों में हैं जिंदा

लखनऊ: आज बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड स्टार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का बर्थडे है। फरहान ना केवल एक एक्टर, बल्कि राइटर, सिंगर और निर्माता हैं। यानी सीधे तौर पर कहा जाए तो इंडियन सिनेमा का मोस्ट Versatile Man. फरहान ने अपने करियर में फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) की हर विधा पर हाथ आजमाया और सफलता भी हासिल की है।

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में उनके किरदार और डायलॉग लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए। आज फरहान के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी मूवी के कुछ ऐसे ही डायलॉग के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक सिग्नल पर देखकर सुजैन को दिल दे बैठे थे ऋतिक, ऐसे टूटा 13 साल का रिश्ता

Farhan के वो डायलॉग जो लोगों के दिलों में हैं जिंदा

Rock On!!

हम होंगे, लाइट्स होगी, एक Huge ऑडियंस होगी.... और होगी म्यूजिक जिसके हर बीट में, हम नोट में जिंदगी होगी.. जिंदगी..

तुम्हारे म्यूजिक किसी और की म्यूजिक की गूंज नहीं, तुम्हारी अपना होना चाहिए..

Luck By Chance

अपने रास्ते पर चलते रहो, चलते रहो.. धीरे-धीरे सारी दुनिया तुम्हारे रास्ते पर आ जाएगी।

मौके मिलते नहीं, बनाए जाते हैं... कामयाबी हम तक नहीं आती, हमें कामयाबी तक जाना होता है..

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: घर से बाहर हुईं जैस्मिन भसीन! सलमान का ऐसा था रिएक्शन

Zindagi Na Milegi Dobara

दिलों में तुम अपनी बेताबियां लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम, नजर में ख्वाबों की बिजलियां लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम, हवा के छोकों के जैसे आजाद रहना सीखो, तुम एक दरिया के जैसे लहरों में बहना सीखो... हर एक लम्हें से तुम मिलो खोलो अपनी बाहें, हर एक पल एक नया समा देखे ये निगाहें.. जो अपनी आखों में हैरानियां लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम, दिलों में तुम अपनी बेताबियां लेकर चल रहे हो तो जिंदा हो तुम...

इंसान का कर्तव्य होता है कोशिश करना... कामयाबी नाकामयाबी सब उसके हाथ में है..

Shaadhi Ke Side Effects

जब मैं गलती करता हूं तो मैं सॉरी कहता हूं.. और जब मेरी वाइफ गलती करती है तो मैं सॉरी कहता हूं..

जिंदगी में अक्सर कुछ ज्यादा पाने की चाह में.. हम वो खो देते हैं जो हमारे पास है...

Rock On 2

आर्टिस्ट दुनिया से चले जाते हैं... लेकिन उनका आर्ट उन्हें हमेशा जिंदा रखता है।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: पद्मश्री महेंद्र कपूर थे मनोज कुमार की आवाज, इस गाने से मिली पहचान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News