'दिल बेचारा' ने तोड़ दिए सभी रिकाॅर्ड: सुशांत की फिल्म ने एवेंजर्स को भी छोड़ा पीछे
फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को सुशांत के सुसाइड के बाद से ही जबरदस्त चर्चा मिल रही है। कई फैंस के साथ ही साथ सेलेब्स भी सुशांत को ट्रिब्यूट देने के लिए ज्यादा से ज्यादा फिल्म के ट्रेलर को देख रहे हैं।;
मुंबई: सुशांत की मौत के बाद फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म को सुशांत के सुसाइड के बाद से ही जबरदस्त चर्चा मिली है। कई फैंस के साथ ही साथ सेलेब्स भी सुशांत को ट्रिब्यूट देने के लिए ज्यादा से ज्यादा फिल्म के ट्रेलर को देख रहे हैं। यही कारण है कि इस फिल्म के ट्रेलर ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 5.3 मिलियन यानि 53 लाख लोग लाइक कर चुके हैं और कोई भी फिल्म लाइक्स के मामले में दिल बेचारा के आसपास भी नहीं है।
यह पढ़ें...सुशांत की मौत के बाद करण जौहर का ऐसा हाल, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
इससे पहले ये फिल्मे बना चुकी है रिकॉर्ड
हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर सुपरहीरो फिल्म है । इस फिल्म ने दुनिया भर में शानदार रिकॉर्ड्स बनाए थे और दिल बेचारा से पहले तक इस फिल्म के पास सबसे ज्यादा यूट्यूब लाइक्स का रिकॉर्ड था। इस फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर को 3.6 मिलियन लोगों ने यूट्यूब पर लाइक किया है। इसके बाद एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के सीक्वल एवेंजर्स एंड गेम को भी दुनिया भर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी। इस फिल्म के ट्रेलर को 2.9 मिलियन यानि 29 लाख लोगों ने यूट्यूब पर लाइक किया है।
साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय और सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा स्टारर फिल्म बिजिल ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था बल्कि इस फिल्म के ट्रेलर ने भी काफी चर्चा हासिल की थी। इस फिल्म के ट्रेलर को 2.3 मिलियन लोगों ने यूट्यूब पर लाइक किया है। शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो साल 2018 के अंत में आई थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख ने एक बौने शख्स की भूमिका निभाई थी।
ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टारर फिल्म वॉर साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म की स्टारकास्ट और एक्शन सीन्स ने फैंस को काफी रोमांचित किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही थी।
यह पढ़ें... China की कैसे हुई हार, Narendra Modi और Ajit Doval के इस प्लान से ख़त्म हुआ Galwan Vally का रण
फिल्म दबंग 3 में सलमान खान एक बार फिर अपनी हिट फ्रेंचाइजी में चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और फिल्म के ट्रेलर ने भी यूट्यूब पर 1.7 मिलियन लाइक्स बटोरे थे।
कबीर सिंह शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म के ट्रेलर को 1.4 मिलियन लोगों ने यूट्यूब पर लाइक किया है।
अब तक की जितनी भी फिल्मे आई है सब में दिल बेचारा के सामने ये कहीं नहीं टिकती है। बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह ने मुंबई के घर में सुसाइड कर लिया था , तब से यह फिल्म चर्चा में थी