हेमा मालिनी करेंगी रोमांस! 36 साल छोटे एक्टर के साथ आयेंगी नजर, कर रही हैं वापसी
2014 में शुरु हुआ था और पांच साल बाद ये फिल्म रिलीज को तैयार है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने साल 2014 में कहा था कि फिल्म के मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म के लिए वजन बढ़ाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शिमला में शूट हुआ है और इस फिल्म के लिए मुझे काफी वेट बढ़ाने को कहा गया है।;
मुंबई: कालजयी फिल्म शोले में बसंती के किरदार को जीवंत करने के वाली ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी लंबे समय बाद अब फिर से फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। बता दें कि वे राजकुमार राव के साथ फिल्म शिमला मिर्ची में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। राजकुमार के अलावा फिल्म में रकुलप्रीत कौर भी मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी।
ये भी देखें : सीएए का विरोध कर रहे भीम आर्मी के नेताओं को भेजा गया जेल
हेमा मालिनी राजकुमार को पसंद करने लगती हैं
फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि राजकुमार राव हकलाने की समस्या से गुजर रहे हैं और वे काफी कोशिशों के बाद भी अपने प्यार को दिल की बात नहीं कह पाते हैं। वे चिट्ठी के सहारे अपनी बात अपनी प्यार तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं जिसके चलते कंफ्यूजन हो जाता है और उनकी मां यानि हेमा मालिनी राजकुमार को पसंद करने लगती हैं। राजकुमार राव इस अजीबोगरीब स्थिति से कैसे बाहर निकलते हैं, यही फिल्म की कहानी है।
सालों बाद रिलीज हो रही है ये फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म पर काम साल 2014 में शुरु हुआ था और पांच साल बाद ये फिल्म रिलीज को तैयार है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने साल 2014 में कहा था कि फिल्म के मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म के लिए वजन बढ़ाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शिमला में शूट हुआ है और इस फिल्म के लिए मुझे काफी वेट बढ़ाने को कहा गया है।
ये भी देखें : खेसारी-रितु स्टारर फिल्म ‘बाप जी’ में बतौर विलेन नजर आएंगे सिने स्टार सी.पी भट्ट
सात किलो वजन घटाया था
ये मेरे लिए मुश्किल होगा क्योंकि मैंने फिल्म सिटीलाइट्स के लिए सात किलो वजन घटाया था। मेरे एक पर्सनल ट्रेनर हैं जो मुझे इस काम में मदद कर सकते हैं। गौरतलब है कि राजकुमार पिछले कुछ सालों में टॉप सितारे बनकर उभरे हैं और इस फिल्म में रकुलप्रीत, राजकुमार और हेमा की केमिस्ट्री फैंस के लिए काफी दिलचस्प हो सकता है।