हिन्दु नहीं मुस्लिम हैं ये एक्टर्स, 99 पर्सेन्ट लोग नहीं जानते ये बड़ी बात

बॉलीवुड में नाम बदलने का प्रचलन पुराना है। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने कामयाबी पाने के लिए अपने नाम बदल लिए थें।

Update: 2023-05-26 11:23 GMT

मुंबई: बॉलीवुड में नाम बदलने का प्रचलन पुराना है। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने कामयाबी पाने के लिए अपने नाम बदल लिए थें। इनमें से बहुत से ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने मुस्लिम होने के बावजुद अपना नाम बदलकर एक हिंदू नाम रखा। जिनका नाम हिंदू होने के कारण बहुत से लोग उन्हें हिंदू मानते हैं। तो चलिए आज हम आपको उन्हीं कलाकारों से मिलवाने वाले हैं जिन्हें आप असली नाम से नहीं बल्कि उनके दूसरे नामों से जानते हैं।

1- मीना कुमारी

फिल्म इंडस्ट्री की महान अभिनेत्रियों में से एक नाम मीना कुमारी का है। लोग मीना कुमारी से तो परिचय हैं पर लेकिन बहुत से लोग हैं जो ये नहीं जानते कि मीना का जन्म एक सुन्नी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम महज़बीन बानो था।

यह भी पढ़ें: VIDEO:जाह्नवी ने बताया लक के लिए करती है ऐसी हरकत, ये स्टार्स भी नहीं है पीछे

2-दिलीप कुमार

अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेरने वाले बॉलीवुड किंग दिलीप कुमार को कौन नहीं जानता। लेकिन दिलीप कुमार का असली नाम दिलीप नहीं बल्कि मुहम्मद यूसुफ खान है।

3- रीना रॉय

रीना रॉय वैसे तो प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ के वजह से चर्चा में बनी रहीं। लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि वो एक मुस्लिम परिवार से हैं और उनका असली नाम सायरा अली है।

4- जॉनी वॉकर

बॉलीवुड फिल्म जगत के मशहुर कॉमेडियन में शामिल जॉनी वॉकर ने भी अपना नाम बदला था। उनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी थी।

यह भी पढ़ें: इमरान की इंटरनेशनल बेइज्जती: तो मोदी के भव्य स्वागत पर चिढ़ा पाकिस्तान

5- अजीत

बॉलीवुड में लॉयन नाम से मशहूर एक्टर अजीत का असली नाम हामिद अली खान है।

6- जगदीप

जगदीप बॉलीवुड के मशहुर कॉमेडियन हैं। ये असल में इस्लाम धर्म के अनुयायी हैं और इनका असली नाम इस्तियाक अहमद जाफरी है।

यह भी पढ़ें: औरतों के ये रहस्य! भईया जान गए तो, ज़िन्दगी हो जाएगी खुश मिजाज़

7- तब्बू

अंधाधुन फेम अभिनेत्री तब्बू भी असल में मुस्लिम हैं। उनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है।

8- आलिया भट्ट

 

आलिया भट्ट भले ही नाम से हिंदू परिवार से हैं लेकिन वो असलियत में मूल रुप से मुस्लिम परिवार से हैं। उनके दादा का नाम शिरीन मोहम्मद अली था।

9- मान्यता दत्त

संजय दत्त की पत्नि मान्यता का असली नाम मान्यता नहीं बल्कि दिलनवाज़ शेख है।

10- माना शेट्टी

सुनील शेट्टी की पत्नि का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका असली नाम माना कादरी है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर बड़ी खबर: जानें क्या है आप शहर में प्राइज

Tags:    

Similar News