Krrish 4 Movie: कृष 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी राकेश रोशन ने दिया फिल्म पर बड़ा अपडेट
Krrish 4 Movie Update: ऋतिक रोशन की सुपरहीरो पर आधारित फिल्म कृष 4 पर उनके पिता राकेश रोशन ने दिया अपडेट;
Krrish 4 Movie Update: भारत में बॉलीवुड के पहले सुपर हीरों कृष जिसका किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया था। फिल्म में एक्ट्रेस बदलती गई लेकिन फिल्म में लीड रोल में एक्टर के तौर पर हमेशा ऋतिक रोशन ही नजर आएं, अभी तक Krrish 4 के तीन पार्ट आ चुके हैं। जिसमें से पहले पार्ट में ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा, दूसरे पार्ट में प्रियंका चोपड़ा और तीसरे पार्ट में कंगना रनौत नजर आई थी। कृष फ्रेंचाइजी की शुरूआत 2003 में कोई मिल गया से हुई, जब एक एलियन जादू कसौली में आ जाता है। जहां उसकी मुलाकात रोहित से होती है। और वो जाते समय रोहित को कुछ सुपरपॉवर गिफ्ट कर जाता है। जिसके बाद फिल्म के आगे के पार्ट में रोहित के बेटे और उनकी कहानी को दर्शाया गया। अब जाकर इसका चौथा पार्ट बनने जा रहा है, जिसपर फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने अपडेट दिया है।
राकेश रोशन ने दिया कृष 4 पर अपडेट (Rakesh Roshan Giving Krrish 4 Movie Update)-
कृष फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म 12 साल पहले रिलीज हुई थी। अब राकेश रोशन ने खुशखबरी देते हुए कहा कि Krrish 4 की स्क्रिप्ट पूरी तरह से लॉक हो चुकी है। कृष 4 के निर्मता राकेश रोशन ने मूवी टॉकीज को बताया, निश्चित रूप से Krrish 4 जल्द ही बनेगा। राकेश रोशन ने देरी के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि दरअसल यह बजट के मुद्दों से घिरी हुई है। इसमें काफी पैसे खर्ज होने हैं, अगर हम पैसे काम करने की सोचेंगे तो कहानी प्रभावित होगी और मैं इसे इस तरह से नहीं करना चाहता हूँ। अगर हम पैसे कम करने की सोचेंगे तो कहानी प्रभावित होगी। और मैं इसे इस तरह से नहीं करना चाहता हूँ। मैं किसी भी चीजों से समझौता नहीं करूंगा। मैं बजट और स्टोरी लाइन दोनों को बेस्ट करना चाहता हूँ और इसी ओर सब कोई काम कर रहे हैं।
राकेश रोशन ने ये भी बताया कि Krrish 4 में जादू की वापसी होगी या नहीं, उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी खुलासा नहीं करने जा रहा हूँ लेकिन हमारी स्क्रिप्ट तैयार है। मेरे पास काफी अच्छे आईडियाज हैं, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। मैं इससे खुश हूँ किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें, एक बार हम शूटिंग शुरू कर देंगे। तब डिटेल्स आएंगे कि क्या होने वाला है।