क्या शादी के 11 साल बाद अलग हो जाएंगें इमरान और अवंतिका!
हाल ही में रिपोर्ट्स की माने तो इमरान खान और अवंतिका अपनी शादी में परेशानी का सामना कर रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे से कुछ समय दूर रहने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इमरान या उनकी पत्नी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।
मुंबई: आज-कल बॉलीवुड में बहुत सारी जोड़ियाँ अपनी शादियों से अलग हो रही है। जिनमें अरबाज़ खान-मलाइका अरोड़ा, अर्जुन रामपाल-मेहर जेसिया और फरहान अख्तर-अधुना का नाम आता है और अब इनमे बॉलीवुड के एक और कपल का नाम जुड़ने जा रहा है, जो अपनी शादी में होने वाली परेशानी के लिए सुर्खियों में है।
ये भी देंखे:कांग्रेस: जब कामकाज में निष्पक्ष नहीं, तो निष्पक्ष चुनाव कैसे कराएगा आयोग
हाल ही में रिपोर्ट्स की माने तो इमरान खान और अवंतिका अपनी शादी में परेशानी का सामना कर रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे से कुछ समय दूर रहने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इमरान या उनकी पत्नी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।
लेकिन अवंतिका की मां ने एक रिपोर्ट में बताया कि दंपति वास्तव में अपनी शादी में कुछ परेशानी का सामना कर रहे हैं, और उन्होनें दोनों के कानूनी रूप से अलग होने की खबरों को बकवास बताया। उनके अनुसार, पति और पत्नी के बीच कुछ मतभेद होते हैं, जिन्हें किसी भी तरह सुलझा लिया जाएगा।
खबरों के मुताबिक, अवंतिका ने इमरान का घर छोड़ दिया है। वह वर्तमान में कथित तौर पर अपने परिवार के साथ रह रही है।
ये भी देंखे:मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, आज रात से ही यहां लागू हो जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन
2011 में शादी के बंधन से पहले इमरान और अवंतिका ने आठ साल तक एक दुसरे को डेट किया। यह कपल अपनी प्यारी बेटी इमर्या के माता-पिता बने, जो 2014 में पैदा हुई थीं।
काम की बात करे तो इमरान को आखिर बार 'कट्टी बत्ती' में देखा गया था जो 2015 में रिलीज़ हुई थी।