इरा-नूपुर की ग्रैंड वेडिंग की शुरू हुई तैयारियां, उदयपुर पहुंचा पूरा परिवार

Ira-Nupur Wedding: आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान की शादी हो चुकी है, जिसका ग्रैंड सेलिब्रेशन उदयपुर में होने जा रहा है। इस सेलिब्रेशन के लिए पूरा खान परिवार उदयपुर के लिए रवाना हो चुका है।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-01-06 07:45 IST

Ira-Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखने ने 3 जनवरी 2024 को एक-दूसरे के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब 8 जनवरी 2024 को दोनों उदयपुर में धूमधाम से शादी करने वाले हैं। इस ग्रैंड वेडिंग के लिए पहले आमिर खान, किरण राव और उनका बेटा जुनैद उदयपुर के लिए रवाना हुआ था और अब इसके बाद इरा खान और नूपुर व परिवार के बाकी लोग भी अब उदयपुर के लिए निकल चुके हैं। इस ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

उदयपुर पहुंचे इरा-नूपुर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इरा और नूपुर एक साथ काफी क्यूट दिख रहे थे। शादी का ग्लो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। वीडियो में दोनों ने ही कैजुअल आउटफिट्स पहने हैं और वह हाथों में हाथ डाले चलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नूपुर की मां और इरा की मां रीना भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल उदयपुर के फाइव स्टार होटल ताज अरावली में ग्रैंड वेडिंग करने वाला है। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस शादी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल होने वाले हैं। इसके बाद इरा और नूपुर 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे।

अपनी शादी को लेकर ट्रोल हो रहे इरा-नूपुर

नूपुर और इरा ने अपनी रजिस्टर्ड मैरिज के लिए हटके आउटफिट ढूंढे थे। जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। नूपुर दौड़ते हुए शॉर्ट्स और सैंडो पहने शादी करने पहुंचे थे और इरा ने धोती के साथ ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया था। हालांकि, नूपुर ने बाद में शेरवानी पहन ली थी, लेकिन इस कपल को नेटिजंस ने जमकर ट्रोल किया है। कोई इनकी शादी को मजाक बता रहा है, तो कोई कपल के आउटफिट का मजाक उड़ा रहा है।

शादी के दौरान करीब आए आमिर-किरण

बता दें कि इरा खान आमिर और रीना की बेटी हैं। रीना से आमिर का तलाक हो चुका है। वहीं, रीना के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी, लेकिन इन दोनों का रिश्ता भी कुछ खास नहीं चल पाया और दोनों का तलाक हो गया। इरा खान की शादी के हर फंक्शन में किरण राव और उनका बेटा जुनैद खान शामिल रहे हैं। इरा खान की शादी वाले दिन आमिर का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आमिर अपनी एक्स वाइफ किरण राव को किस करते हुए नजर आए थे।

Tags:    

Similar News