Isha Ambani Sangeet: यहां देखें 'दीपवीर' का मजेदार डांस वीडियो
मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से 12 दिसंबर को होने वाली है। ऐसे में शादी से पहले होने वाले फंक्शन शुरू हो चुके हैं।;
उदयपुर: मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से 12 दिसंबर को होने वाली है। ऐसे में शादी से पहले होने वाले फंक्शन शुरू हो चुके हैं। वहीं, राजस्थान के उदयपुर में ईशा का संगीत समारोह हुआ, जहां बॉलीवुड के सितारों के साथ स्पोर्ट्स के दिग्गज खिलाड़ी भी जुटे।
यह भी पढ़ें: Isha Ambani Sangeet: सामने आया ऐश और अभि का धमाकेदार वीडियो
बता दें, इस फंक्शन में सभी सितारों ने जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर रोमांस किंग शाहरुख खान से लेकर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन तक की वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें से एक वीडियो न्यूली मैरिड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का भी है। जी हां, ‘दीपवीर’ ने भी जमकर डांस किया।
यह भी पढ़ें: भगनानी पर गिरफ्तारी के बाद प्रेरणा अरोड़ा ने लगाया धमकाने का आरोप
दीपिका और रणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है। हालांकि अब दोनों मुंबई वापस लौट चुके हैं लेकिन दीपिका संगीत फंक्शन में काफी सुंदर लग रही हैं। इस दौरान हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ दीपिका रेड साड़ी में नजर आईं।