Jacqueline Fernandez: जैकलीन के लिए आज बड़ा दिन, इस मामले में मिली राहत, आइए जानें डिटेल में

Jacqueline Fernandez: आज एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के लिए बेहद खास दिन है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं आज एक्ट्रेस के लिए इतना खास दिन क्यों है?;

Update:2023-08-16 10:43 IST
Jacqueline Fernandez (Image Credit: Instagram)

Jacqueline Fernandez: इन दिनों एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। जी हां..पिछले काफी समय से जैकलीन कोर्ट के चक्कर काट रही हैं या फिर ये कहा जाए कि प्यार करना उन्हें भारी पड़ गया। दरअसल, जैकलीन को काफी समय से मनी लॉन्ड्रिंग केस में ट्रायल का सामना करना पड़ रहा था, जिस वजह से कोर्ट ने उन्हें देश से बाहर जाने के लिए मना किया था और अब जैकलीन को लेकर कोर्ट ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Also Read

जैकलीन को लेकर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडीज भी आरोपी पाई गई हैं, जिस कारण उन्हें काफी समय से इस केस में ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच जैकलीन ने कोर्ट से दुबई जाने के लिए परमिशन मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने जैकलीन को अनुमति दे दी है, लेकिन एक्ट्रेस एक समय तक ही ये यात्रा कर सकती हैं। यानी जैकलीन 25 से 27 मई अबूधाबी और 28 मई से 12 जून तक इटली की यात्रा कर सकती हैं।

पिछले साल भी मांगी थी अनुमति

बता दें कि जैकलीन इससे पहले भी अपने प्रोफेशनल काम के लिए कोर्ट से दुबई जाने की अनुमति मांग चुकी हैं, लेकिन उस समय कोर्ट ने जैकलीन को विदेश जाने से मना कर दिया था, क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी के रूप में जैकलीन को हर बार विदेश यात्रा करने की अनुमति कोर्ट नहीं दे सकता था। इतना ही नहीं साल 2022 में जैकलीन को उनके खिलाफ जारी एक लुक-आउट के आधार पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में भी लिया गया था।

कौन है सुकेश जिसकी वजह से फंसी जैकलीन

दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर पर व्यापारियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों से पैसे ऐंठने का आरोप लगाया गया है। इस समय सुकेश दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।

खबरों के अनुसार, जैकलीन और सुकेश रिलेशनशिप में भी थे और कहा जाता है कि दोनों शादी भी करने वाले थे। सुकेश कई बार जेल से जैकलीन को लव लेटर लिख चुका है।

Tags:    

Similar News