Sooraj Pancholi: जिया खान केस में बरी होते ही सूरज पंचोली ने कही ऐसी बात, अब सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा

Sooraj Pancholi: बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के लिए आज बेहद खुशी का दिन है। जी हां!! अभिनेता बीते 10 साल से जिस केस में फंसे थे, उसका आज अंतिम फैसला कर दिया गया था।

Update:2023-04-28 19:28 IST
Sooraj Pancholi (photo- Social Media)
Sooraj Pancholi: बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के लिए आज बेहद खुशी का दिन है। जी हां!! अभिनेता बीते 10 साल से जिस केस में फंसे थे, उसका आज अंतिम फैसला कर दिया गया था। जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बरी कर दिया।

बरी होते ही सूरज पंचोली ने शेयर किया पोस्ट

कोर्ट द्वारा सूरज पंचोली के पक्ष में जैसे ही फैसला सुनाया गया, तभी अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दिया, जो अब चर्चा में आ गया है। उस पोस्ट में सूरज पंचोली ने एक कोट शेयर किया है, जिसने मुताबिक, "सच्चाई की हमेशा जीत होती है।" इसके साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा भगवान महान हैं और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया।

कोर्ट ने आज सुनाया फैसला

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट न्यायाधीश एएस सय्यद ने आज करीब 12:30 बजे 10 साल से चले आ रहे इस केस में फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को बरी कर दिया है। कोर्ट के मुताबिक सबूतों के अभाव के कारण सूरज पंचोली को दोषी नहीं ठहराया जा सकता और इसी को मद्दे नजर रखते हुए उन्हें बरी किया गया।

जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का था आरोप

अभिनेता सूरज पंचोली दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड मामले में दोषी पाए गए थे, जिया खान के घर से 6 पन्ने का एक नोट मिला था, जिसमें साफ तौर पर सूरज पंचोली का नाम लिखा था, वहीं जिया खान की मां राबिया खान ने भी सूरज पंचोली को ही दोषी ठहराया था, उनके मुताबिक सूरज ने ही किया को सुसाइड करने के लिए उकसाया था। राबिया खान 10 साल से अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहीं हैं, लेकिन अब अंतिम फैसले के मुताबिक सूरज पंचोली बरी हो चुके हैं।

फैसले के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे सूरज पंचोली

सूरज पंचोली और उनका परिवार आज चैन की सांस ले रहा होगा, क्योंकि लगभग 10 साल बाद सूरज इस केस से बरी हो गए हैं। लगभग सालों बाद आज पंचोली परिवार चैन की नींद सोएगा। वहीं बता दें कि फैसले के तुरंत बाद अभिनेता सूरज पंचोली अपनी मां जरीना वहाब के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और बप्पा का आशीर्वाद लिया, साथ ही भगवान का शुक्रिया अदा भी किया।

Tags:    

Similar News