Kangana Ranaut: सलमान को मिल रही धमकी पर ये क्या बोल गईं कंगना, सुन उड़ जाएंगे आपके होश
Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक्टर सलमान खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।;
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनकी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना-जाता है। एक्ट्रेस के बयान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच कंगना का एक और बयान काफी चर्चा में है। दरअसल, कंगना ने सलमान खान को मिल रही धमकी पर बात की है। दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत धर्मनगरी पहुंची थीं, जहां उन्होंने हरिद्वार के प्राचीन श्री दक्षिण काली मंदिर में मां काली के दर्शनों किए। इस दौरान मीडिया ने उनसे सलमान खान को जान से मारने की मिल रही धमकी को लेकर सवाल किया।
सलमान को मिल रही धमकी पर क्या बोली कंगना?
दरअसल, जब कंगना से सलमान को मिल रही धमकी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ''उनकी सुरक्षा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं, मुझे भी धमकी मिली थी, फिर सुरक्षा मिली। देश अच्छे हाथों में है, तो हम चिंता क्यों करें। हमारे चिंता करने लायक कोई बात नहीं है।''
मिल रही धमकी पर सलमान खान का रिएक्शन
अपने एक हालिया इंटरव्यू में सलमान खान ने भी खुद को मिल रही धमकी पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि दुबई तो सुरक्षित है, लेकिन भारत में यह समस्या आ जाती है। सुरक्षा को लेकर जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन किया जा रहा है और अतिरिक्त सावधानी भी बरती जा रही है। सलमान खान के शब्दों में;
''इनसिक्योरिटी से बेहतर सिक्योरिटी है... हां सिक्योरिटी तो है। रास्ते पर साइकिल चलाना, अकेले कहीं पर भी जाना वो नहीं हो पाता... उससे भी ज्यादा मेरे को प्रॉब्लम है कि जब ट्रैफिक में होते हैं, तो इतनी सारी सिक्योरिटी, गाड़ियां, दूसरे लोगों को असुविधा होती है। उनके लुक भी आते हैं कि अच्छा बेटा स्टार बन गया। बेचारे फैंस को परेशानी होती है। कुछ धमकियां वगैरह मिली हैं, तो उस वजह से सिक्योरिटी दी गई है।''
जब सलमान से पूछा गया था कि धमकियां तो बहुत गंभीर हैं, लेकिन वह उसे इतनी गंभीरता से नहीं लेते, तो इस पर सलमान ने कहा था, "जो जो मुझसे कहा गया है वो करता हूं। हमारी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का डायलॉग भी है कि 'उन्हें एक बार लकी होना है मुझे 100 बार।' मैं ध्यान रख रहा हूं। काफी केयरफुल हूं।"