Bigg Boss 18 के साथ ही आयेगा Lock Upp 2, कन्फर्म हुई डेट

Kangana Ranaut Show Lock Upp 2: लॉकअप 2 की वापसी को लेकर कन्फर्म खबर आ चुकी है, जी हां! लॉकअप 2 इसी साल अक्टूबर महीने में टेलीकास्ट होगा।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-08-18 16:25 IST

Kangana Ranaut, Show Lock Upp 2 (Photo- Social Media)

Kangana Ranaut Show Lock Upp 2: बिग बॉस 18 बहुत ही जल्द कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है, दर्शक "बिग बॉस 18" का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, वहीं इसी बीच एक और दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जी हां! कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया शो "लॉकअप" भी अपने नए सीजन के साथ वापसी करने को पूरी तरह से तैयार है। वैसे तो काफी लंबे समय से "लॉकअप 2" को लेकर खबरें आ रहीं हैं, लेकिन अब तक सभी खबरें सिर्फ अफवाहें ही साबित हुईं, लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक अक्टूबर महीने में लॉकअप अपने नए सीजन के साथ वापसी करेगा।

लॉकअप 2 की रिलीज डेट कन्फर्म (LockUpp 2 Release Date)

सबसे पहले आपको बता दें कि लॉकअप का पहला सीजन 2022 की शुरुआत में आया था, जिसे कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया था, लॉकअप सीजन वन की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने जीती थी। लॉकअप सीजन 2 का दर्शक इतने लंबे से इंतजार कर रहें हैं, कई बार खबरें आ चुकीं हैं कि लॉकअप 2 जल्द आने वाला है, लेकिन हर बार ही ये खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाह ही साबित होती हैं, लेकिन अब जा कर लॉकअप 2 की वापसी को लेकर कन्फर्म खबर आ चुकी है, जी हां! लॉकअप 2 इसी साल अक्टूबर महीने में टेलीकास्ट होगा।


क्या कंगना रनौत ही करेंगी होस्ट (LockUpp 2 Contestants)

लॉकअप की वापसी की खबर तो आ गई है, लेकिन क्या कंगना रनौत ही इस शो को होस्ट करेंगी, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकअप 2 अक्टूबर महीने में जीटीवी पर टेलीकास्ट होगा, जी हा! इस बार मेकर्स ओटीटी प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि टीवी चैनल पर इसे टेलीकास्ट करेंगे। दिलचस्प बात तो यह है कि लॉकअप उसी समय पर जी टीवी पर आएगा, जिस समय कलर्स का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला रियलिटी शो "बिग बॉस 18", ऐसे में यकीनन दोनों शो के बीच तगड़ा मुकाबला होगा, देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सा शो टीआरपी के मामले में बाजी मरता है। 

Tags:    

Similar News