Chand Mera Dil Movie: करण जौहर की अगली फिल्म में भी अनन्या पांडे, दर्शकों ने कहा- फिर से नेपो किड

Chand Mera Dil Movie: करण जौहर ने थोड़ी देर पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी नई फिल्म जिसका नाम "चांद मेरा दिल" है, उसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-07 14:33 IST

Chand Mera Dil Movie

Ananya Panday Film Chand Mera Dil Poster: बॉलीवुड प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने बीते दिन ही अपने फैंस के साथ साझा किया था कि 7 नवंबर यानी कि आज वे दर्शकों के साथ कुछ स्पेशल अनाउंसमेंट करेंगे और अब करण जौहर के कहने के अनुसार उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जी हां! साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील किया है। करण जौहर की इस फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य मुख्य किरदारों में हैं। आइए आपको करण जौहर की इस फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं।

करण जौहर की नई फिल्म चांद मेरा दिल (Chand Mera Dil Movie Announcement)

करण जौहर ने थोड़ी देर पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी नई फिल्म जिसका नाम "चांद मेरा दिल" है, उसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया, साथ ही फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी भी साझा की। करण जौहर ने फिल्म के चार पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें लक्ष्य और अनन्या पांडे रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं। पोस्टरों के साथ करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, "हमारे दो चांद एक इंटेंस लव स्टोरी आपके सामने लाने के लिए तैयार हैं। प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है...।"

करण जौहर हो रहें ट्रोल (Karan Johar Film Chand Mera Dil)

करण जौहर अपनी इस फिल्म के ऐलान के बाद से यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं, क्योंकि उन्होंने चांद मेरा दिल फिल्म (Chand Mera Dil Movie) में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनन्या पांडे को कास्ट किया है। यूजर्स और दर्शकों का कहना है कि करण जौहर अपनी सभी फिल्मों में सिर्फ अनन्या पांडे को कास्ट करते हैं और किसी एक्टर को मौका नहीं देते।

कब रिलीज होगी चांद मेरा दिल फिल्म (Chand Mera Dil Movie Release Date)

करण जौहर ने फिल्म के पोस्टर के साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दिया है। जी हां! करण जौहर ने बताया कि उनकी ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी, लेकिन किस तारीख को और किस महीने रिलीज होगी, ये जानकारी अभी नहीं दी गई है। अनन्या पांडे और लक्ष्य अभिनीति इस फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी कर रहें हैं और करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

Tags:    

Similar News