Bigg Boss 17 में तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की एंट्री कंफर्म, सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 15' के बाद एक बार फिर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा 'बिग बॉस 17' में नजर आने वाले हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;

Update:2023-08-31 13:35 IST
Bigg Boss 17 (Image Credit: Instagram)

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के खत्म होने के बाद अब 'बिग बॉस 17' की चर्चा काफी ज्यादा तेज हो गई है। फैंस शो के कंटेस्टेंट से लेकर हर एक चीज जानने के लिए बेताब हैं। इस बीच कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनमें 17वें सीजन के कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आई है। इस बीच खबर है कि बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट भी शो में कमबैक करने वाले हैं, जिनमें 'बिग बॉस 15' की विनर तेजस्वी प्रकाश और एक्स कंटेस्टेंट करण कुंद्रा भी नजर आएंगे।

तेजस्वी और करण की 'बिग बॉस 17' में होगी एंट्री?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा 'बिग बॉस 17' में एक बार फिर से एंट्री लेंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी को ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है जब शो में एक्स कंटेस्टेंट्स को इनवाइट किया गया हो। इससे पहले 'बिग बॉस 14' में गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान भी सीनियर हाउसमेट्स के तौर पर शो में नजर आ चुके हैं। बता दें कि एक्स कंटेस्टेंट के साथ-साथ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी शो में शामिल हो सकते हैं।

बेबिक धुर्वे भी आ सकती हैं नजर

बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम बेबिका धुर्वे भी बिग बॉस के अपकमिंग सीजन में नजर आ सकती हैं। मेकर्स ने बेबिका को इनवाइट किया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया है। वहीं, टीवी शो 'राधाकृष्ण' के लिए मशहूर एक्ट्रेस मल्लिका सिंह ने 'बिग बॉस 17' के लिए मना कर दिया है। एक्स कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो इसमें तेजस्वी और करण के अलावा साउंडस मौफ़ाकिर, ऐलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों भी शामिल हैं।

कब शुरू होगा 'बिग बॉस 17'?

सबसे पहले तो 'बिग बॉस 17' के थीम की बात करते हैं। बता दें कि शो में इस बार फेमस कपल और सिंगल कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। यही वजह है कि बिग बॉस के मेकर्स रियल लाइफ कपल की तलाश में लगे हुए हैं। वहीं, 'बिग बॉस 17' का प्रीमियर 30 सितंबर 2023 (Bigg Boss 17 Start Date) को होगा, जिनमें टीवी एक्टर्स के साथ-साथ 'बिग बॉस ओटीटी 2' के भी कुछ कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। खबरों की मानें, तो शो में चार कपल और पांच सिंगल कंटेस्टेंट्स लाए जाएंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News