Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Cast: कार्तिक आर्यन की फिल्म में उनके साथ रोमांस करेंगी ये एक्ट्रेस

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Cast: कार्तिक आर्यन ने क्रिसमस पर अपने फैंस को अपनी नई फिल्म के बारे में अनॉउंस करके सरप्राइज दिया था, अब फिल्म की कास्ट पर आया अपडेट;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-25 10:51 IST

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Cast: कार्तिक आर्यन की नई फिल्म में उनके साथ रोमांस करेंगी ये एक्ट्रेस


Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Cast: कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने पिछले साल क्रिसमस के अवसर पर एक बड़ी घोषणा करके बॉलीवुड प्रशंसकों को चौकाकर रख दिया था। उन्होंने समीर विद्वान द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri फिल्म में काम करने जा रहे हैं। फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर कार्तिक आर्यन को फाइनल किया गया है। तो वहीं अब जाकर फिल्म की हीरोईन पर अपडेट आया है।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी के लिए फाइनल हुई ये एक्ट्रेस (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Actress)-

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भूलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। इस फिल्म के हिट होने के बाद कार्तिक आर्यन की झोली में बैक टू बैक कई सारी फिल्में आ गिरी है, जिसमें से एक फिल्म है Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri इस फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही थी। जिसके लिए शरवरी वाघ और अनन्या पांडे का नाम सामने आ रहा था। लेकिन अब जाकर यह पुष्टि हो गई है कि अनन्या ने यह भूमिका हासिल क ली है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, कार्तिक और करण एक ऐसी अभिनेत्री चाहते थे। जो जेन-जेड के साथ तालमेल बिठा सके और युवाओं के बीच मजबूत अपील करें। सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद उन्होंने इस भूमिका के लिए अनन्या पांडे को चुना है। वह कार्तिक आर्यन के साथ शानदार केमिस्ट्री साझा करती हैं और उनकी जोड़ी पहले ही हिट साबित हो चुकी है। 

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी। इस फिल्म में निर्देशक समीर विदवान और निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा सहित एक मजबूत टीम है। इसे धर्मा प्रोडक्शनंस और नमः पिक्चर्स के बैनर के तले बनाया जाएगा और इसे 2026 में रिलीज किया जाएगा। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए Kartik Aaryan को 50 करोड़ तक फीस दिया गया है। 

Tags:    

Similar News