Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie: कार्तिक आर्यन के साथ पुष्पा 2 की हिरोइन करेंगी रोमांस

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Heroine: कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का ऐलान किया गया, वहीं अब इस फिल्म की हिरोइन का नाम भी सामने आ गया है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-27 11:01 IST

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Heroine 

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie: बॉलीवुड जगत में कार्तिक आर्यन का जलवा बरकरार है, जी हां! बाॅक्स ऑफिस पर वे बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहें हैं, नवंबर महीने में कार्तिक आर्यन की रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की। भूल भुलैया 3 के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ एक बड़े बजट की फिल्म लगी है, अभी हाल ही में उनकी नई फिल्म "तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी" का ऐलान किया गया, वहीं अब इस फिल्म की हिरोइन का नाम भी सामने आ गया है।

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी फिल्म हिरोइन (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Heroine)

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ फिल्म कर रहें हैं, पिछले दिनों ही कार्तिक और करण की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का ऐलान हुआ, साथ ही टीजर भी जारी कर दिया गया था। वहीं अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस की भी चर्चा होने लगी है, वैसे अब तक मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया गलियारों में खबरें फैल गईं हैं कि कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट इस रोमांटिक फिल्म में पुष्पा 2 अभिनेत्री नजर आएंगी। जी हां! पुष्पा 2 में आइटम सॉन्ग करने वालीं अभिनेत्री श्री लीला कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करते दिखाई दे सकती है, हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक कन्फर्मेशन नहीं मिला है।


कब रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म (Kartik Aaryan Film Release Date)

कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें कार्तिक आर्यन अपनी लव लाइफ के बारे में बता रहें हैं, कार्तिक कह रहें हैं उनका तीन ब्रेकअप हो गया है और अब वे चौथा ब्रेकअप नहीं चाहते। टीजर देख दर्शकों का यही कहना है कि फिल्म की कहानी दिलचस्प लग रही है। बताते चलें कि ये एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है, जिसका निर्देशन समीर विद्वंस करने वाले हैं। करण जौहर के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म ये फिल्म 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News