Lakme Fashion Week: लैक्मे फैशन वीक में शनाया कपूर ने अपने बोल्ड लुक से बढ़ाई धड़कने, दिल थामकर देखें

Shanaya Kapoor at Lakme Fashion Week: शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। स्टार किड्स की बात हो रही हो और शनाया कपूर का नाम न लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। शनाया ने अभी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू भी नहीं किया और अभी ही उनपर हजारों लोग मरते हैं। उनकी अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है।;

Update:2023-03-11 20:20 IST

Shanaya Kapoor looks effortlessly gorgeous (Photo- Social Media)

Shanaya Kapoor at Lakme Fashion Week: शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। स्टार किड्स की बात हो रही हो और शनाया कपूर का नाम न लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। शनाया ने अभी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू भी नहीं किया और अभी ही उनपर हजारों लोग मरते हैं। उनकी अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है।

Lakme Fashion Week में दिखाया अपना हॉट अंदाज

जैसा कि आप जानते होंगे कि लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत हो चुकी है और सितारे बन ठन कर फैशन वीक में अपनी हॉटनेस का तड़का लगा रहें हैं। अब तक कई सेलेब्स रैम्प वॉक पर अपना जलवा दिखा चुके हैं और अब शनाया कपूर भी रैंप वॉक पर अपनी अदाओं से सबको मदहोश करती नजर आईं।

उनका खूबसूरत लुक देख आप की धड़कने तेज हो जाएंगी। यलो कलर की बेहद बोल्ड ड्रेस में शनाया जैसे ही रैम्प पर पहुंचीं, सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। अपनी खूबसूरती से वह इस इवेंट की पूरी लाइमलाइट लूट ले गईं।


Lakme Fashion Week से शनाया कपूर की कईं तस्वीरें और विडियोज इंटरनेट पर खूब शेयर किए जा रहें हैं, नेटीजेंस जमकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहें हैं। उनकी हॉटनेस देख लोगों का मुंह खुला का खुला रहा गया है। कोई उन्हें हॉट कह रहा है, तो कोई फायर इमोजी की बौछार कर रहा है।


सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं शनाया कपूर

शनाया कपूर अभी पर्दे पर नजर तो नहीं आईं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए वह नेटीजेंस का जमकर मनोरंजन करती हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हॉटनेस के मामले में भी शनाया चार कदम आगे ही हैं, बिकिनी से लेकर बोल्ड ड्रेसेस और ट्रेडिशनल ड्रेस, हर आउटफिट्स में शनाया बेहद जंचती हैं। जब भी वे कोई सेक्सी ड्रेस पहनती हैं तो अपनी टोंड बॉडी फ्लांट करना नहीं भूलती।

शनाया अधिकतर ही वेकेशन पर जाती रहती हैं और बीच किनारे एक से बढ़कर एक हॉट पोज देकर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, इन बोल्ड तस्वीरों को देख यूजर्स दांतो तले अपनी उंगलियां दबा लेते हैं। शनाया एक ऐसी स्टार किड हैं जिनका हर पोस्ट लाइमलाइट में आ जाता है।

Tags:    

Similar News