वीडियोकॉन D2H ने 'डांस विद माधुरी' के साथ साझेदारी, अब हर घर में पहुंचेगा डांस
डीटीएच कंपनी वीडियोकॉन डी2एच ने डांस विद माधुरी के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी 'डी2एच नचले' के लिए की गई है। वीडियोकॉन डी2एच के 18 लाख ग्राहकों के बीच डांस प्रेमियों के दिलों को जीतने के लिये बुधवार को मुंबई में इस सर्विस की शुरुआत की गई। 'डी2एच नचले' चैनल नंबर 525 पर उपलब्ध है और 22 मई तक मुफ्त उपलब्ध है।
मुंबई : डीटीएच कंपनी वीडियोकॉन डी2एच ने डांस विद माधुरी के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी 'डी2एच नचले' के लिए की गई है। वीडियोकॉन डी2एच के 18 लाख ग्राहकों के बीच डांस प्रेमियों के दिलों को जीतने के लिये बुधवार को मुंबई में इस सर्विस की शुरुआत की गई। 'डी2एच नचले' चैनल नंबर 525 पर उपलब्ध है और 22 मई तक मुफ्त उपलब्ध है।
क्या कहना है माधूरी का ?
इस बारे में माधुरी दीक्षित ने कहा, 'हमारा आइडिया हर किसी की पसंद के डांस फॉर्म को सीखने का आनंद देना है और हमारा अटूट विश्वास है कि वीडियोकॉन डी2एच के साथ हमारी साझेदारी लाखों लोगों को विभिन्न प्रकार के डांस फॉर्म को, उन्हें अपने घरों में सीखने का मौका देगी। हमने कई सारे पारंगत और जाने-माने कोरियोग्राफर को अपनी टीम में शामिल किया है।'
ये कोरियोग्राफर हैं शामिल
इसमें पंडित बिरजू महाराज, सरोज खान, टेरेंस लुईस, रेमो डिसूजा जैसे गुरुओं के साथ जाने-माने कोरियोग्राफर होंगे। इसमें 100 से भी अधिक क्लासेस, 100 से भी अधिक घंटों का कंटेंट और 1800 से भी अधिक लेसंस हैं। इसमें भारतीय नृत्य शैली जैसे कथक, भरतनाट्यम से लेकर वेस्टर्न शैली जैसे जैज, कंटेम्पररी, हिप-हॉप, साल्सा, और बचाटा के साथ-साथ ढेर सारा बॉलीवुड भी हैं।
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लइड्स में जाएं...
क्या कहना है वीडियोकॉन डी2एच के कार्यकारी अध्यक्ष का?
वीडियोकॉन डी2एच के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ धूत ने कहा, 'डी2एच नचले हमारी वैल्यू एडेड सर्विस (VAS) को और सुदृढ़ बनाएगा। हमारे ग्राहक खासकर युवा डी2एच नचले पावर्ड बाय डांस विद माधुरी दीक्षित को आकर्षक और मनोरंजक पाएंगे।'
हर घर में पहुंचेगा डांस
वीडियोकॉन डी2एच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल खेड़ा ने कहा, 'देश के हर हिस्से में खुशी जाहिर करने और उत्सव मनाने के लिए डांस सबसे अधिक लोकप्रिय तरीका है। डी2एच नचले, पावर्ड बाय डांस विद माधुरी, में माधुरी और जाने-माने कोरियोग्राफर्स की एक्सपर्ट टीम लोगों के अपने डांस टीचर के रूप में हर घर में पहुंचेगे।'