46 की उम्र में भी मंदिरा बेदी अपनी हॉटनेस से दे रही सबको मात, नहीं है विश्वास तो खुद देखें आप
टीवी पर शांति सीरियल से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मंदिर बेदी आज भी हॉटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। मंदिरा इन दिनों मालदीव हैं। रेड बिकिनी में वो अपनी फोटो शेयर की है जिसमें 46 की मंदिरा 26 की लगी रही है।इस उम्र में भी उनके फिटनेस व ग्लैमरस को देख फैंस आश्चर्यचकित रहते है।;
जयपुर: टीवी पर शांति सीरियल से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मंदिर बेदी आज भी हॉटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। मंदिरा इन दिनों मालदीव हैं। रेड बिकिनी में वो अपनी फोटो शेयर की है जिसमें 46 की मंदिरा 26 की लगी रही है।इस उम्र में भी उनके फिटनेस व ग्लैमरस को देख फैंस आश्चर्यचकित रहते है।फोटो देखकर फैंस उनकी फिटनेस का राज पूछते हैं।
इस एक्ट्रेस को हुई 6 माह की जेल और देना होगा 4.64 लाख का जुर्मान, जानिए क्या है मामला?
�
मालदीव में मंदिरा का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन हैं। अपनी फोटो शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा कि मैं अपने दिन को इससे अच्छा और क्या बना सकती हूं जिसमें सूरज की किरणें और समंदर दोनों के साथ हैं। इससे ज्यादा खुश कर देने वाली जगह और कहां होगी।देखिए मंदिरा बेदी की खूबसूरत हॉटफोटोज जो इंस्टा पर उन्होंने शेयर की है।