सब कुछ जुड़ा हुआ है! शायद नहीं, क्योंकि प्रीतम का अब नहीं रहा 'राब्ता' से कोई 'वास्ता'

फिल्म 'राब्ता' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जाने-माने म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने सोमवार (15 मई) को अपने फेसबुक पोस्ट कहा कि अब वह राब्ता का हिस्सा नहीं हैं।;

Update:2017-05-16 06:34 IST
सब कुछ जुड़ा हुआ है! शायद नहीं, क्योंकि प्रीतम का अब नहीं रहा 'राब्ता' से कोई 'वास्ता'

मुंबई: फिल्म 'राब्ता' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जाने-माने म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने सोमवार (15 मई) को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है कि अब वह राब्ता का हिस्सा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें ... इस फोटोशूट में कृति सैनन लगी रही हैं बहुत हॉट, क्या आपने देखा ?

बता दें, कि अभी तक अभी तक दीपिका पादुकोण के डांस नंबर और सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड कृति सैनन की केमिस्ट्री को लेकर चर्चा थी, लेकिन अब प्रीतम ने भी फिल्म राब्ता से अपना राब्ता (रिश्ता) खत्म लिया।

यह भी पढ़ें ... सुशांत सिंह राजपूत ने पहली बार बनवाया टैटू, पर किया उन्होंने इस इंसान को डेडीकेट

फिल्म राब्ता का पहला पोस्टर जारी हो चुका है राब्ता के पहले पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं राब्ता फिल्म की टैगलाइन है ' (Everything is Connected) यानी सब कुछ जुड़ा हुआ है'। यह फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें ... RAABTA का ट्रेलर रिलीज, सुशांत-कृति के बीच के फुल रोमांस के लिए 9 जून तक करना पड़ेगा इंतजार

अगली स्लाइड में जानिए आखिर क्यों प्रीतम ने छोड़ी 'राब्ता'



प्रीतम का 'राब्ता' से अब नहीं है कोई 'वास्ता'

-प्रीतम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में शेयर किया है।

-जिसमें लिखा है कि वह इस शर्त पर काम करते हैं कि जिस फिल्म में वह म्यूजिक देंगे।

-उसमें किसी और कंपोजर का गाना नहीं जुड़ेगा।

-फिल्म मेकर्स इसमें एक पुराने गाने को नए तरीके से पिरोकर पेश करना चाहते है।

-यह मेरे काम करने की मेरी पॉलिसी के खिलाफ है।

-इस वजह मैंने तय किया है कि मैं फिल्म 'राब्ता' से दूर रहूंगा।

अगली स्लाइड में देखिए प्रीतम का फेसबुक पोस्ट

Tags:    

Similar News