टीवी की रोशनी को मिल गया हमसफर, नहीं है वो सिंगल, हो गई है मिंगल

Update: 2016-12-02 08:34 GMT

मुंबई: जमाई राजा कि रोशनी ऊर्फ निया शर्मा को लोग उनकी हॉट दिलकश अदाओं की वजह से बहुत पसंद करते हैं। सीरियल जमाई राजा और एक हजारों में मेरी बहना है के किरदारों से फेमस हुई निया हजारों दिल पर राज करती हैं। हमारे पास उनके बारें में एक ऐसी खबर है जिसे जान कर उनके फैंस का दिल शायद टूट जाए।

कहा जा रहा है कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अब सिंगल नहीं है। वो किसी से रिलेशनशिप में है। एक इंटरटेन्मेंट पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में निया ने कहा कि वो अब सिंगल नहीं हैं। जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वो सिंगल हैं या किसी को डेट कर रही हैं? तब निया ने कहा, नहीं, वो सिंगल नहीं हैं। उनकी जिंदगी में कौन है इसका जवाब देते हुए निया ने कहा, दरअसल वे सिंगल है, लेकिन माइन्ड से सिंगल नहीं है।

मतलब कि निया का कहना है कि वे सिंगल है लेकिन कभी खुद सिंगल नहीं महसूस करती। उनकी इस बात से ऐसा लगता है कि वे अभी रिलेशनशिप को ओपन नहीं करना चाहती हैं।

Tags:    

Similar News