Panchayat Season 3 Update: 20 हजार कमाने वाले सचीव जी की एक एपिसोड की फीस सुन उड़ जाएंगे आपके होश

Panchayat Season 3 Update: पंचायत में सचीव जी का किरदार निभाने वाले जीतू भैया की फीस सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश एक एपिसोड के लेते है, इतने रूपए...

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-03-20 05:11 GMT

Panchayat Season 3 

Panchayat Season 3 Update: यदि हम इंडियन वेब-सीरीज की बात करे तो सबसे सुपरहिट वेब-सीरीज में से एक है पंचायत जिसको दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। पंचायत सीजन के दोनो सीजन जोकि Amazon Prime Video पर रिलीज हुआ था और दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। अब दर्शकों को पंचायत सीजन 3 Panchayat Season 3) का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शको को बता दे कि उनके पसंदीदा वेब-सीरीज पंचायत की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा अमेजान प्राइम वीडियो पर पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3 Poster) का पोस्टर भी जारी किया गया था। जिसमें सचीव जी अपनी बाइक से जाते हुए नजर आ रहे थे। तो वहीं भूषण यानी बनराकस (दुर्गेश कुमार), विनोद (अशोक पाठक) और प्रह्ललाद (फैसल मलिक) एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे थे। ये तो बात हुई पंचायत वेब-सीरीज की लेकिन क्याआपको बता है, सचिव का किरदार निभा रहे जितेंद्र कुमार एक एपिसोड का कितना चार्ज करते है, नहीं तो चलिए हम आपको बताते है। 

पंचायत वेब-सीरीके लिए जितेंद्र कुमार करते है इतना चार्ज


फूलेरा गाँव के सचिव यानि जितेंद्र कुमार जो कि वहाँ पर मात्र 20 हजार की नौकरी करते है और अपने इस जॉब से वो हमेशा परेशान रहते है। अपने दोस्तो की तरह ही ज्यादा पैकेज वाला जॉब करना चाहते है। लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तविक जीवन में सचिव जी यानि जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) पर एपिसोड का कितना चार्ज करते है। नहीं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है, बता दे कि सचिव जी यानि जितेंद्र कुमार एक एपिसोड के 50 हजार रूपए (Jitendra Kumar Fees) चार्ज करते है। पंचायत सीजन 2 में कुल 16 एपिसोड थे। यानि जिसका मतलब हुआ की सचिव जी यानि जितेंद्र कुमार ने पंचायत सीजन 3 के लिए कुल 8 लाख रूपए (Jitendra Kumar Fees For Panchayat) चार्ज किया था। 

पंचायत सीजन 3 कब रिलीज होगी (Panchayat Season 3 Release Date And Time)-

पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3 Kab Aayega) का अभी केवल Amazon Prime पर पोस्टर रिलीज किया गया है। रिलीज डेट से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खबरों कि माने तो पंचायत सीजन 3 दर्शकों को दिंसबर 2024 तक देखने को मिल सकती है। क्योकि अभी तो मिर्जापुर का सीजन 3 (Mirzapur Season 3) अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाला है। 

Tags:    

Similar News