AR Rahman के बाद इंडस्ट्री में एक और तलाक, इस लवेबल कपल ने 3 साल बाद खत्म किया रिश्ता
Akshay Kharodia Divorce: अक्षय खरोडिया ने शादी के तीन साल बाद पत्नी दिव्या से अलग होने का फैसला किया है।;
Akshay Kharodia Divorce: संगीतकार एआर रहमान की तलाक की खबरों से उनके फैंस उबर नहीं पाए थे कि एक और फेमस और लवेबल कपल के तलाक की खबरें आ गईं हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। टीवी दुनिया के जाने माने अभिनेता अक्षय खरोडिया ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेठा से तलाक की घोषणा कर दी है। जी हां! अक्षय खरोडिया ने शादी के तीन साल बाद पत्नी दिव्या से अलग होने का फैसला किया है।
अक्षय खरोडिया ने लिया तलाक (Akshay Kharodia And Divya Punetha Divorce)
अक्षय खरोडिया टीवी इंडस्ट्री के एक जाने माने अभिनेता हैं, उन्हें स्टार प्लस के शो पांड्या स्टोर से दुनिया भर में पहचान मिली। हालांकि इस बार अक्षय खरोडिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं। दरअसल अक्षय खरोडिया ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेठा से अपना तीन साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है, इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर दी।
अक्षय खरोडिया ने अपनी पत्नी दिव्या संग शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की, साथ ही तलाक की अनाउंसमेंट करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "भरे हुए दिल से मैं आप सभी के साथ आपकी पर्सनल लाइफ पर कुछ अपडेट देना चाहता हूं , बहुत ही सोच विचार और इमोशनल बातें करने के बाद मैं और दिव्या ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं , ये हमारे लिए बहुत ही मुश्किल डिसीजन रहा, दिव्या मेरी जिंदगी का ऐसा हिस्सा है, उन्हें मैं कभी रिप्लेस नहीं कर सकता, और जो प्यार, यादें और हंसी हमने एक साथ शेयर की है, वो हमारे लिए हमेशा स्पेशल रहेगी। हमें साथ में एक बहुत ही प्यारा गिफ्ट मिला, हमारी बेटी रूही, जो हम दोनों की जिंदगी का अहम हिस्सा रहेगी।" यहां देखें अक्षय खरोडिया का पोस्ट -
अक्षय और दिव्या को है एक बेटी (Akshay Kharodia And Divya Punetha Daughter)
अक्षय खरोडिया ने दिव्या पुनेठा से शादी करने से पहले काफी समय तक डेट किया था, फिर कहीं जाकर दोनों से 2021 में जून महीने में शादी रचाई थी। शादी के एक साल बाद दोनों के घर किलकारी गूंजी थी, जी हां! 2022 में उनके घर बिटिया रानी आई थी, जिसका नाम रूही है। वहीं अब 2024 में इस कपल ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है।