टाइगर-दिशा रिलेशनशिप: हम रिश्ता नही कबूलेंगे, लेकिन हर वक़्त साथ में रहेंगे
पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री के अगर किसी कपल के बारे में बात नहीं हुई है तो वह टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी हैं।;
एंटरटेनमेंट डेस्क: पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड इंडस्ट्री के अगर किसी कपल के बारे में बात नहीं हुई है तो वह टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी हैं।
पढ़ें...
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर देखने के 5 बड़े कारण
War Movie Review: ऋतिक और टाइगर की ‘वॉर’ इन पांच वजहों से होगी सुपरहिट!
इन दोनों ने भले कभी अपना रिश्ता खुल के ना कबूला हो, लेकिन ये अक्सर अवार्ड शो, डिनर डेट्स, वेडिंग पार्टीस और इवेंट्स में साथ ही नज़र आते हैं।
और जब भी इन दोनों से इनके रिश्ते के बारे में पूछा जाता है तो इनका जवाब सिर्फ ये होता है 'कि हम अच्छे दोस्त हैं।'
बहरहाल, हाल ही में इन्हें एक साथ देखा गया है जिसकी फोटोस नीचे दी गयी हैं-
ये फोटोस इनके रिहर्सल्स खत्म होने के बाद की हैं, जब ये अपनी गाड़ी से कहीं के लिए निकल रहे थे।
इन फोटोस में दोनों बेहद अच्छे लग रहे हैं। जहां एक तरफ दिशा ने वाइट टी-शर्ट के साथ कैमोफ्लॉज पैन्ट्स पहन रखा है, वहीं टाइगर ने भी वाइट टी-शर्ट और ब्लू ट्रैकपैंट्स पहन रखी है।
इन दोनों के काम के बारे में अगर बात करें तो, टाइगर श्रॉफ की वॉर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं दिशा पाटनी आखिरी बार भारत में नज़र आयी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
टाइगर श्राफ और दिशा पाटनी का हुआ ब्रेकअप
बर्थ-डे स्पेशल: दिशा पाटनी के बारे में कुछ ऐसी बातें, जिसे जानकार आपके होश उड़ जायेंगे
500 रुपये लेकर मुंबई आई थी दिशा पाटनी, आज इतने रुपये कमाती हैं
�