आखिरकार पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक रिलीज होने की डेट आ ही गई

विवेक ओबेरॉय ने नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- सभी को आशीर्वाद,प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। भारत की न्याय व्यवस्था का भी धन्यवाद। हमें उम्मीद है आपको फिल्म पसंद आएगी;

Update:2019-04-05 22:14 IST

मुंबई: पिछले कई दिनों से विवादों में चल रही पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक अब आखिरकार 11 अप्रैल को रिलीज हो जायेगी। पहले ये ​बायोपिक पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।

लेकिन एक दिन पहले फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। अब ये फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी। आपको बता दें कि 11 अप्रैल से पूरे देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है।



ये भी पढ़ें- 360 भारतीय कैदियों को 4 चरणों में रिहा करेगा पाकिस्तान

विवेक ओबेरॉय ने नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- सभी को आशीर्वाद,प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। भारत की न्याय व्यवस्था का भी धन्यवाद। हमें उम्मीद है आपको फिल्म पसंद आएगी। विवेक के इस ट्वीट से साफ है कि फिल्म की रिलीज को अब मंजूरी मिल गई है। इस नए पोस्टर में एक टैगलाइन लिखी है। जिसमें लिखा है- देशभक्ति ही इस चौकीदार की शक्ति है।

बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के बायोपिक निर्देशक ओमंग कुमार ने भी ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद दिया है।

ये भी पढ़ें- UPSC सिविल परीक्षा के नतीजे घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट

Tags:    

Similar News