Rakhi Sawant Video: राखी सावंत ने तय की सलमान खान की शादी, पाकिस्तानी है दुल्हन
Rakhi Sawant Latest Video Viral: राखी सावंत ने सलमान खान के लिए दुल्हनिया ढूंढ ली है, जो कि एक पाकिस्तानी है;
Rakhi Sawant Latest Video Viral
Rakhi Sawant Video: ड्रामा क्वीन राखी सावंत की चर्चाएं आए दिन होती रहतीं हैं, जी हां! सोशल मीडिया पर प्रतिदिन उनके अजीबो गरीब वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसे देख यूजर्स खूब हंसते हैं। वैसे इन दिनों राखी सावंत कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं, कहीं उनकी शादी की चर्चाएं हो रहीं हैं तो कहीं उन्हें लेकर कोई कंट्रोवर्सी हो रही है, इसी बीच उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान के लिए दुल्हनिया ढूंढ ली है, जो कि एक पाकिस्तानी है, आइए बताते हैं राखी सावंत ने सलमान खान के लिए किसे चुना है।
राखी सावंत ने ढूंढी सलमान खान के लिए दुल्हनिया (Rakhi Sawant Latest Video Viral)
राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सलमान खान के बारे में बात करते नजर आ रहीं हैं। जी हां! वीडियो में राखी सावंत कह रहीं हैं सलमान भाई मैंने तो भाभी चुन ली है। राखी सावंत ने सलमान खान के लिए जिसे चुना है वो कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर हैं। राखी सावंत ने कहा सलमान भाई मेरे और हानिया आमिर पाकिस्तान से मेरी भाभी बनेंगी। राखी सावंत बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से करवाना चाहती हैं।
वीडियो में आगे राखी सावंत ने कहा, "मैं चाहती हूं हानिया आमिर बॉलीवुड में आएं सलमान खान के साथ काम करें। थैंक गॉड बॉलीवुड ने सुन लिया। हानिया मेरी बहन में तुमसे बहुत प्यार करती हूं। वैसे शुरुआत तो हो गई है, हानिया आमिर, दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह आपस में कोई प्रोजेक्ट कर रहें हैं। अब वो दिन दूर नहीं, जब हानिया सलमान खान की हिरोइन बनकर काम करेंगी। मैं सलमान भाई से इस बारे में बात करूंगी, वे दुबई आ चुके हैं और मैं उनसे मिलने वालीं हूं, सलमान खान से मिलकर मैं हानिया के बारे में बात करूंगी। मैं चाहती हूं कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान पर आधारित एक खूबसूरत लव स्टोरी बनें। फिल्म में सलमान खान भाई मेरे हिंदुस्तान से और हानिया आमिर पाकिस्तान से। वैसे ये दोनों रियल में भी शादी कर लें तो कोई प्रॉब्लम नहीं है, हानिया आमिर बहुत ही अमेजिंग हैं। सलमान भाई मैंने तो भाभी चुन ली है, अब आप हानिया से ही शादी करेंगे।"