Rakul Preet Singh Brother: रकुल प्रीत सिंह का भाई कौन है जो ड्रग केस में हुआ गिरफ्तार
Rakul Preet Singh Brother Aman Preet Arrested: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का भाई अमन प्रीत सिंह ड्रग केस में हुआ गिरफ़्तार जानिए इनके बारे में
Rakul Preet Singh Brother Arrested: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के भाई को ड्रग्स केस में गिरफ़्तार कर लिया गया है।अगर आप नहीं जानते कि रकुल प्रीत सिंह का भाई कौन है तो चलिए आज हम आपको रकुल प्रीत सिंह के भाई (Who is Rakul Preet Singh Brother) के बारे में बताते हैं.
रकुल प्रीत सिंह का भाई अमन प्रीत सिंह कौन है? ( Who is Rakul Preet Singh Brother Aman Preet Singh)-
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh Brother) के भाई का नाम अमन प्रीत सिंह(Aman Preet Singh)है. जिनको हैदराबाद पुलिस ने ड्रग मामले में गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी साइबराबाद पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नारकोटिक्स ब्यूरो और राजेंद्र नगर एसओटी पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के बाद हुई हैं.
बत दे की हैदराबाद पुलिस ने सोमवार, 15 जुलाई को आयोजित एक प्रेस वार्ता में अमन की गिरफ़्तारी के बारे में बताया है। जहाँ पाँच लोगों को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ़्तार किया गया, वहीं अमन उन 13 लोगों में शामिल है जिन्हें ड्रग्स लेने और कोकीन के सेवन के मामले में पॉज़िटिव पाया गया है.जिसके बाद अमन प्रीत सिंह को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अमन के परिवार में उनकी मां कुलविंदर सिंह (Rakul Preet Singh Mother) और पिता राजेंद्र सिंह (Rakul Preet Singh Father) शामिल हैं। वह रकुल प्रीत सिंह के भाई हैं, जिनकी शादी निर्माता जैकी भगनानी से हुई है । Aman Preet Singh का जन्म 1 अप्रैल 1993 ) को हुआ था। इस समय अमन प्रीत सिंह की उम्र 30 साल(Aman Preet Singh Age) है।
बता दे की 2022 और 2021 में Rakul Preet Singh को भी ईडी ने मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन के मामले में तलब किया था।
रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह की कुल संपत्ति (Rakul Preet Singh Brother Aman Preet Singh Net Worth)-
रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह जिनको ड्रग्स केस (Aman Preet Singh Drugs Case) में गिरफ़्तार किया गया है. उनके पास कुल कितनी संपत्ति (Aman Preet Singh Net Worth) है. उसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।