लाॅकडाउन में रणबीर-आलिया दिखे साथ, एक्टर ने फोटोग्राफर से पूछा ऐसा सवाल
लॉकडाउन में रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ गाड़ी में नजर आए। आलिया ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था और रणबीर ने सनग्लासेज लगा रखे थे। आलिया रणबीर के साथ उनके घर ऋषि कपूर की तेरहवी में शामिल होने उनके घर आई थी।;
मुंबई: लॉकडाउन में रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ गाड़ी में नजर आए। आलिया ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था और रणबीर ने सनग्लासेज लगा रखे थे। आलिया रणबीर के साथ उनके घर ऋषि कपूर की तेरहवी में शामिल होने उनके घर आई थी।
�
यह पढ़ें...इस एक्ट्रेस को इतने गंदे मैसेज, मिल रहे ऐसे प्रपोजल
�
गाड़ी में दोनों के साथ पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस तस्वीर के बाद अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें रणबीर-आलिया साथ में गाड़ी से कपूर निवास आते हुए नजर आ रहे हैं।
�
�
यह पढ़ें...ऐसा है प्रियंका चोपड़ा का न्यूयॉर्क वाला घर, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
�
�
�
इस वीडियो में रणबीर फोटोग्राफर्स के पास आकर रणबीर गाड़ी रोकते हैं और गाड़ी में बैठी आलिया पैपराजी से मास्क पहनने को कहती हैं। इसके बाद रणबीर उस फोटोग्राफर से पूछते हैं कि सब ठीक है? फोटोग्राफर जवाब देता है कि सब कुछ ठीक है। इसके बाद रणबीर फोटोग्राफर से पूछते हैं, पर तुम ऐसे घूम सकते हो क्या? इसके बाद फोटोग्राफर कहते हैं कि उन्हें बाहर तो नहीं जाना चाहिए लेकिन ऐसा करने को कहा गया है।इस पर रणबीर ये कहते हुए गाड़ी आगे बढ़ा देते हैं कि ध्यान रखना अपना।
�
�
�
�
बता दें कि रणबीर और आलिया के अलावा तेरहवीं में ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर, बबीता कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ शरीक हुईं। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए ऋषि कपूर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
�
यह पढ़ें...काबिले तारीफ़: नंगे पैर चल रहे प्रवासियों के पैरों में पड़े छाले, इस सांसद ने बांटी चप्पलें
�
�
�
�
�
�
कुछ दिन पहले ऋषि कपूर के साथ-साथ जैसे हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. ऋषि कपूर पिछले काफी वक्त से ल्यूकोमिया से पीड़ित थे। वो न्यूयॉर्क से इलाज कराने के बाद भारत लौट आए थे। फिर अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।